GK Quiz on Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस भारत में हर साल कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर विजय और युद्ध में भारतीय सैनिकों द्वारा दिए गए बलिदान के सम्मान में मनाया जाता है. कारगिल युद्ध के दौरान, 1999 में कारगिल द्रास सेक्टर में पाकिस्तानी घुसपैठियों से भारतीय क्षेत्रों को पुनः प्राप्त करने के लिए भारतीय सेना द्वारा 'ऑपरेशन विजय' शुरू किया गया था.
आप पाकिस्तान के खिलाफ भारत के ऐतिहासिक युद्ध के बारे में कितना जानते हैं, इस विषय पर हम आपके लिए जीके क्विज लेकर आए हैं, दीजिए इन सवालों के जवाब
1. कारगिल युद्ध किस वर्ष लड़ा गया था?
- कारगिल युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच मई से जुलाई 1999 तक कश्मीर के कारगिल जिले और नियंत्रण रेखा (LoC) के पास लड़ा गया एक सशस्त्र संघर्ष था.
2. कारगिल विजय दिवस किस लिए मनाया जाता है?
- कारगिल विजय दिवस हमारे उन बहादुर सैनिकों को सम्मान और आदर देने के लिए प्रतिवर्ष मनाया जाता है जिन्होंने कारगिल युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी थी.
3. कारगिल युद्ध में भारतीय सेना के साथ मिलकर नियंत्रण रेखा से पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ने के लिए भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए ऑपरेशन का क्या नाम था?
- Operation Safed Sagar
4. कारगिल और स्कार्दू के बीच सड़क कब बंद कर दी गई थी?
-पाकिस्तान के स्कार्दू शहर से सैनिकों को आसानी से हथियार पहुंचाए जा सकते थे और उसके और कारगिल के बीच एक सड़क भी थी. 1949 में यह सड़क बंद कर दी गई थी.
5. विभाजन से पहले कारगिल किस जिले में आता था?
-1947 में भारत के विभाजन से पहले कारगिल लद्दाख के बाल्टिस्तान जिले का हिस्सा था, लेकिन प्रथम कश्मीर युद्ध (1947-1948) के बाद नियंत्रण रेखा लागू होने से यह अलग हो गया.
6. कारगिल युद्ध के दौरान कश्मीर में घुसपैठ करने के पाकिस्तानी अभियान का क्या नाम था?
- Operation Badr
7. कारगिल युद्ध स्मारक कहां स्थित है?
-टाइगर हिल, लद्दाख वह क्षेत्र है जहां कारगिल युद्ध स्मारक स्थित है. इसे द्रास स्मारक के नाम से भी जाना जाता है.
8. कारगिल युद्ध के दौरान कितने सैनिकों ने जान गंवाई?
-कारगिल युद्ध में 527 सैनिकों की मृत्यु दर्ज की गई.
9. कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कौन थे?
-कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ थे.
10. कारगिल के लोग कौन सी बोली बोलते हैं?
-बाल्टी पुरगी वह बोली है जो कारगिल के लोगों द्वारा बोली जाती है.
11. 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान कारगिल सेक्टर का कौन सा क्षेत्र संघर्ष का केंद्र बिंदु था?
-कारगिल युद्ध मुख्यतः जम्मू और कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र के कारगिल सेक्टर में हुआ था. पाकिस्तानी सेना ने इस क्षेत्र में घुसपैठ की थी और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण चोटियों पर कब्जा कर लिया था, जिसके परिणामस्वरूप दोनों देशों की सेनाओं के बीच भीषण युद्ध हुआ था.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.