trendingNow1zeeHindustan2830042
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

आसमान में गरजेगा इंडियन एयरफोर्स का तेजस Mk1A, अगस्त में 'अस्त्र' की मार से थर्रा उठेगा दुश्मन; तैयारी हुई पूरी

यह परीक्षण तेजस Mk1A के इंडियन एयरफोर्स द्वारा पूरी तरह से ऑपरेशनल यूज के लिए सर्टिफिकेशन से पहले की आखिरी बाधाओं में से एक है. साथ ही, यह भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने की दिशा में एक अहम मील का पत्थर साबित होगा.

आसमान में गरजेगा इंडियन एयरफोर्स का तेजस Mk1A, अगस्त में 'अस्त्र' की मार से थर्रा उठेगा दुश्मन; तैयारी हुई पूरी
  • HAL तेजस Mk1A फाइटर जेट का करेगा परीक्षण
  • पुराने तेजस को अपग्रेड करने के बाद फाइनल टेस्ट

भारतीय वायुसेना की ताकत में एक और बड़ा इज़ाफ़ा होने वाला है. देश में बने लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस Mk1A से अस्त्र Mk1 मिसाइल का पहला लाइव टेस्ट अगस्त की शुरुआत में होगा. जिसके लिए HAL ने तैयारी पूरी कर ली है. आइए जानते हैं, यह फायर टेस्ट इतना क्यों खास है.

तेजस Mk1A क्यों है इतना खास?
रिपोर्ट के मुताबिक, तेजस Mk1A में कई बड़े अपग्रेड किए गए हैं. इसमें एडवांस्ड ELM-2052 एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड एरे फायर कंट्रोल रडार शामिल है, जिसे ELTA सिस्टम्स लिमिटेड ने डिजाइन किया है.

साथ ही, इसमें एक नया डिजिटल फ्लाइट कंट्रोल कंप्यूटर (DFCC) भी लगाया गया है. इन अपग्रेड की मदद से, नई रडार और एवियोनिक्स सिस्टम के साथ Astra Mk1 सहित सभी मुख्य एयर-टू-एयर मिसाइलों का तालमेल एकदम सही होगा और ताकत में गुना इजाफा होगा.

बता दें, ELM-2052 AESA रडार तेजस Mk1A की एक बड़ी खासियत है. यह अपने पुराने वर्जन के मुकाबले बेहतर डिटेक्शन रेंज, कई टारगेट को एक साथ ट्रैक करने की क्षमता और इलेक्ट्रॉनिक काउंटरमेजर्स यानी दुश्मन के जैमर में भी घातक साबित होता है.

'अस्त्र Mk1' मिसाइल की मारक क्षमता
DRDO द्वारा डेवलप की गई 'अस्त्र Mk1' मिसाइल ने पहले ही युद्ध स्थितियों में अपनी काबिलियत साबित की है. इसे पहले भी तेजस Mk1 के पुराने वर्जन से सफलतापूर्वक टेस्ट फायर किया जा चुका है.

बता दें, 'अस्त्र Mk1' की रेंज 100 किमी से ज्यादा है और इसमें एडवांस्ड गाइडिंग सिस्टम हैं. इसे हवाई खतरों को बहुत सटीकता के साथ बेअसर करने के लिए डिजाइन किया गया है.

HAL की तैयारियां हुई पूरी
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है. HAL चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) डीके सुनील ने इस जानकारी की पुष्टि की है, जो अपग्रेडेड तेजस Mk1A के साथ एडवांस्ड अस्त्र मिसाइल के दागने की तैयारियां पूरी हैं.

ये भी पढ़ें- भारत खोलेगा चीनी PL-15 मिसाइल का 'काला-चिट्ठा', जापान-अमेरिका तक मांग रहे जानकारी; ड्रैगन की हालत पस्त

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More