Plane Tank Capacity: भारत के गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर में हुए विमान हादसे ने पूरी दुनिया की ध्यान इस ओर खींचा. हादसे में विमान में सवार केवल एक शख्स को छोड़कर सभी ने अपनी जान गंवा दी. हादसे के बाद से हवाई जहाजों से जुड़ी तमाम जानकारी सामने आने लगी, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि प्लेन में एक बार में कितना तेल आ सकता है?
जैसे अलग-अलग कारों के हिसाब से तेल आने की सीमा भी अलग होती है, क्या ऐसा एयरप्लेन के मामले में भी होता है और आखिर कितने लीटर तेल से प्लेन की टंकी फुल हो जाती है? आइए जानते हैं
बता दें कि ईंधन की मात्रा सही कार की तरह ही विमान के आकार और मॉडल पर निर्भर करती है.
किस प्रकार के विमान में प्यूल की कितनी क्षमता?
बड़े विमानों की बात करें एयरबस A380 की फ्यूल टैंक लिमिट लगभग 323,591 लीटर की होती है. इसके अलावा बोइंग 747 में 182,000 लीटर तक फ्यूल भरा जा सकता है.
दूसरी तरफ छोटे विमानों की टंकी की बात करें तो यह 4000 से 5000 लीटर तक फुल हो जाती है. मध्यम साइज के विमानों की टंकी में 26,000 से 30,000 लीटर तक ईंधन आ सकता है.
कितना माइलेज देता है प्लेन?
एक तरफ जहां कार और बाइक एक लीटर में कई किलोमीटर चलती हैं, वहीं फ्लाइट कई लीटर ईंधन में एक किलोमीटर चलती है. जैसे बोइंग 747 को एक किलोमीटर उड़ान भरने के लिए करीब 12 लीटर फ्यूल लगता है. औसतन देखें तो अगर एक घंटे में यह फ्लाइट 900 किमी की दूरी तय करती है और इसमें लगभग 2400 लीटर फ्यूल लगता है तो यह उड़ान एक किलोमीटर के लिए 2.6 लीटर फ्यूल खर्च करती है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.