Indian Airforce Tejas: भारतीय वायुसेना के पास कई घातक लड़ाकू विमान हैं. इनमें तेजस को सबसे तेज रफ्तार वाला लड़ाकू विमान माना जाता है. जिसके डेवलपमेंट को भारत नए सिरे पर ले जाने की तैयारी में जुट चुका है. बता दें, भारत अपने लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) तेजस Mk1A आने वाले 5 सालों में तेजस का प्रोडक्शन लाइट-क्लास फाइटर जेट कैटेगरी में नंबर 1 होगा.
क्या है तेजस Mk1A की खासियत?
तेजस Mk1A एक 4.5 जनरेशन का सिंगल-इंजन मल्टीरोल फाइटर जेट है. यह अपने प्रतिद्वंदी चीन द्वारा निर्मित पाकिस्तानी फाइटर जेट JF-17 और कोरियन T-50 फाइटर जेट से बेहतर माना जाता है. इसमें एडवांस्ड एवियोनिक्स जैसे AESA रडार और सेल्फ-प्रोटेक्शन जैमर लगे हुए हैं. साथ ही, यह अस्त्र और ब्रह्मोस-NG जैसी स्वदेशी मिसाइलों से अटैक करने में सक्षम है.
वहीं, इसका कॉम्पैक्ट डिजाइन और कम कीमत इसे भारत के अलग-अलग इलाकों, जैसे लद्दाख से लेकर रेगिस्तानी क्षेत्रों तक के लिए परफेक्ट बनाती है. रिपोर्ट के मुताबिक, 2029 तक तेजस Mk1A में 70% से ज्यादा स्वदेशी कंपोनेंट होने की उम्मीद है, जो भारत को विदेशी सप्लायर्स पर निर्भरता कम करने में मदद करेगा.
तेजस के प्रोडक्शन में आएगी तेजी
HAL ने तेजस का प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए अपनी कैपेसिटी काफी बढ़ा दी है. बेंगलुरु में दो प्रोडक्शन लाइनें हैं और नासिक में तीसरी लाइन तैयार हो रही है. 2025-26 से HAL सालाना 24 जेट बनाएगा, और 2028 तक यह संख्या 30 जेट सलाना तक पहुंच सकती है.
रिपोर्ट के मुताबिक, जून 2025 तक HAL 60 से ज्यादा तेजस Mk1 एयरक्राफ्ट तैयार कर चुका है. इंडियन एयरफोर्स के पास 73 तेजस Mk1A फाइटर्स और 10 ट्रेनर्स का ऑर्डर पहले से है, और अप्रैल 2024 में 97 और Mk1A जेट्स के लिए नया अप्रूवल मिला है. इन ऑर्डर्स के साथ, इंडियन एयरफोर्स के पास 2031-32 तक कुल 180 तेजस Mk1A यूनिट्स होंगी.
वहीं, अनुमान है कि 2030 तक तेजस Mk1A का प्रोडक्शन पाकिस्तानी JF-17 के 213 यूनिट्स और कोरियन T-50 के 220 यूनिट्स को पीछे छोड़ देगा, और अगर एक्सपोर्ट ऑर्डर्स मिलते हैं, तो यह संख्या 200-250 यूनिट्स तक पहुंच सकती है. जिससे भारत अगले 5 साल में लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट बनाने के मामले में दुनिया में नंबर 1 बन जाएगा.
ये भी पढ़ें- चीन-पाकिस्तान की नींद उड़ाने आ रही 'LORA मिसाइल', इंडियन एयरफोर्स 400KM दूर से दुश्मन को करेगा तबाह
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.