trendingNow1zeeHindustan2827360
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

भारतीय वायुसेना के आगे घुटने टेक देंगे दुश्मन, अगर आ जाए ब्रह्मोस जैसी ये इजरायली मिसाइल!

IAF may buy Air LORA Missiles: भारतीय वायुसेना अपनी रक्षा क्षमता बढ़ाने के लिए इजरायल की एयर लोरा मिसाइल को अपने बेड़े में शामिल करने पर विचार कर रही है. यह हवा से जमीन पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल 1600 किलोग्राम वजनी है. इसकी 400 किमी रेंज, सुपरसोनिक स्पीड और 10 मीटर की सटीकता इसे घातक बनाती है.

भारतीय वायुसेना के आगे घुटने टेक देंगे दुश्मन, अगर आ जाए ब्रह्मोस जैसी ये इजरायली मिसाइल!
  • सुपरसोनिक स्पीड वाली मिसाइल
  • इसकी रेंज 400 किमी के करीब है

Air LORA Missiles Features: भारतीय वायुसेना यानी IAF अपनी ताकत को बढ़ाने के लिए कई बड़े कदम उठा चुकी है, अब भी इस दिशा में तेजी से काम कर रही है. IAF एक नई और शक्तिशाली मिसाइल को अपने बेड़े में शामिल करने पर विचार कर रही है. यह है इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज की बनाई हुई एयर लोरा मिसाइल है, जो हवा से जमीन पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है. यह मिसाइल भारत की हवाई ताकत और रक्षा क्षमता को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकती है.

रैम्पेज मिसाइल की सफलता के बाद अब ये ताकतवर मिसाइल
भारत ने हालिया संघर्ष में पाकिस्तान के खिलाफ इजरायल की रैम्पेज मिसाइल का इस्तेमाल किया. इसकी सफलता के बाद वायुसेना को लंबी दूरी, सटीक निशाना और दुश्मन के डिफेंस सिस्टम से बचने वाली मिसाइल की जरूरत महसूस हुई. तभी भारत के सामने एयर लोरा मिसाइल का विकल्प आया. 

एयर लोरा मिसाइल में क्या खासियतें?
एयर लोरा डीप स्ट्राइक करने के लिए बनी हुई मिसाइल है. यह मिसाइल दुश्मन के कमांड सेंटर, हवाई अड्डों, समुद्र किनारे मौजूद नौसैनिक जहाजों को निशाना बना सकती है. इसका वजन करीब 1600 किलोग्राम है. यह दो तरह के वारहेड के साथ आती है, एक जो विस्फोट से नुकसान पहुंचाता है और दूसरा मजबूत ठिकानों को भेद सकता है.

400 किलोमीटर तक की रेंज
यह घातक मिसाइल सुपरसोनिक स्पीड से दौड़ती है और 400 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है. इसका मतलब है कि भारतीय वायुसेना के विमान दुश्मन की रक्षा प्रणालियों से दूर रहकर भी हमला कर सकते हैं. इसकी सटीकता इतनी जबरदस्त है कि यह 10 मीटर से कम के दायरे में निशाना लगाती है. ब्रह्मोस की रेंज भी 400 किमी के आसपास ही है.

'फायर एंड फॉरगेट' तकनीक
एयर लोरा में 'फायर एंड फॉरगेट' तकनीक पर काम करती है. इसे दागने के बाद पायलट को तुरंत हटने की सुविधा मिलती है, ताकि दुश्मन पलटवार ना कर सके और विमान की सुरक्षा बनी रहे. यह मिसाइल पाकिस्तान या चीन के साथ LAC पर मौजूद ठिकानों पर तेज और सटीक हमले करने में सक्षम होगी. मिसाइल की जबरदस्त रेंज इसकी सबसे बड़ी ताकतों में से एक है.

Read More