AMCA 5th Generation Stealth Fighter Jet: भारत को 5वीं पीढ़ी के फाइटर जेट की की जरूरत है. इसके लिए भारत के पास अमेरिका ने F-35 का ऑप्शन रखा, जबकि रूस ने Su-57 लड़ाकू विमान का प्रस्ताव दिया. लेकिन दोनों ही जेट्स में खामियों की शिकायत देखने को मिल रही है. F-35 महंगा है, इसका रखरखाव भी खर्चीला है, जबकि Su-57 की स्टील्थ क्षमता पर सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में भारत अपने स्वदेशी फाइटर जेट पर फोकस कर सकता है.
भारत की टाइमिंग भी सही
दरअसल, भारत 5वीं पीढ़ी का जेट खुद ही तैयार कर रहा है. इसके लिए AMCA (Advanced Medium Combat Aircraft) प्रोजेक्ट चल रहा है. यह प्रोजेक्ट ऐसे समय में शुरू हुआ है जब आसपास तनाव बढ़ रहा है. चीन ने अपनी J-20 स्टील्थ विमान भारत की सीमा के करीब तैनात कर दी हैं. जबकि पाकिस्तान को 2026 तक चीन के J-35A स्टील्थ विमान मिलने की उम्मीद है.
AMCA और तेजस Mk2 कमी करेंगे पूरी
बता दें कि भारत के पास अभी केवल 30 फाइटर स्क्वाड्रन हैं, जबकि जरूरत 42.5 स्क्वाड्रन की है. AMCA और तेजस Mk2 इस कमी को पूरा करने के लिए बनाए जा रहे हैं, ताकि भारत अपने पड़ोसियों की उन्नत तकनीक का मुकाबला कर सके.
AMCA का निर्माण दो फेज में होगा
AMCA का निर्माण दो फेज में होगा. पहले चरण में AMCA Mk-1 का निर्माण 2025-2035 तक होगा, जो जनरल इलेक्ट्रिक F414 इंजन के साथ आ सकता है. यह 2028-29 तक उड़ान भरेगा और 2034-35 तक ऑपरेशनल होगा. दूसरे चरण में, AMCA Mk-2 का निर्माण 2035-2040 तक होगा, जो स्वदेशी इंजन और छठी पीढ़ी की तकनीकों के साथ आएगा.
AMCA में होंगे ये खतरनाक हथियार
AMCA फाइटर जेट में स्वदेशी हथियारों से लैस होगा. इसमें ब्रह्मोस-NG सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल होगी. ये 1.3 टन वजनी है और 290 किमी की रेंज के साथ मैक 3.5 की गति से हमला कर सकती है. इसके अलावा, इसमें Astra मिसाइलें और रुद्रम एंटी-रेडिएशन मिसाइलें भी होंगी मुमकिन है कि फ्यूचर में इसे लेजर डायरेक्टेड एनर्जी वेपन्स से भी लैस किया जाए.