trendingNow1zeeHindustan2717534
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

MPATGM: भारत को मिलने वाली है ये बाहुबली मिसाइल! इसके आगे न पाक के टैंक टिकेंगे, न ही चीन के बख्तरबंद व्हीकल

DRDO MPATGM Missile: भारत स्वदेशी हथियारों के विकास में तेजी से प्रगति कर रहा है, जिससे विदेशी निर्भरता कम हो रही है. DRDO के अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत ने बताया कि स्वदेशी हथियार प्रणालियां, जैसे- MPATGM मिसाइल अगले छह महीने से एक साल में सेना को दे दी जा सकती है.  

MPATGM: भारत को मिलने वाली है ये बाहुबली मिसाइल! इसके आगे न पाक के टैंक टिकेंगे, न ही चीन के बख्तरबंद व्हीकल
  • अधिकतम रेंज टॉप अटैक मोड में 2.5 किलोमीट
  • डायरेक्ट अटैक मोड में रेंज 200 मीटर 

DRDO MPATGM Missile: भारत स्वदेशी हथियारों की तादाद लगातार बढ़ाते हुए जा रहा है. इससे बाहरी देशों पर भारत की निर्भरता कम होती जाएगी और देश अपने दम पर सैन्य ताकत को बहुत ऊपर तक ले जा सकता है. भारत ऐसे-ऐसे मिसाइल सिस्टम भी डेवलप कर रहा है, जो चीन और पाक के लिए बेहद घातक साबित हो सकते हैं. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत ने घोषणा की है कि DRDO द्वारा विकसित कई स्वदेशी हथियार प्रणालियां अगले छह महीनों से एक साल के भीतर भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए तैयार हैं.

MPATGM मिसाइल की चर्चा
DRDO के डॉ. समीर वी. कामत ने खासतौर पर MPATGM मिसाइल सिस्टम का जिक्र किया, जो भारतीय सेना की ताकत में अभूतपूर्व इजाफा करेगा. ये मिसाइल जल्द ही उत्पादन चरण में प्रवेश करने वाली है. ये एक एंटी-टैंक मिसाइल है, जो पाक के कागजी टैंकों का शिकार करने की क्षमता रखेगी.

MPATGM (मैन-पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल)
MPATGM हल्के वजन वाली 'फायर-एंड-फॉरगेट' एंटी-टैंक मिसाइल है, जिसे भारतीय सेना की पैदल सेना और पैराशूट रेजिमेंट के लिए डिजाइन किया गया है. यह आधुनिक और भविष्य के बख्तरबंद खतरों (जैसे टैंक या अन्य सैन्य वाहन) से निपटने के लिए बनाया गया है. इसका का वजन लगभग 14.5 किलो है. इसका कमांड लॉन्च यूनिट 14.25 किलोग्राम का है. DRDO इसे और हल्का बनाने की कोशिश कर रहा है. यह मैन-पोर्टेबल है मिसाइल है, इसका मतलब है कि इसे एक सैनिक आसानी से ले जा सकता है और चला सकता है.

MPATGM मिसाइल की कुछ खूबियां
- MPATGM मिसाइल की अधिकतम रेंज टॉप अटैक मोड में 2.5 किलोमीटर है.
- MPATGM मिसाइल की डायरेक्ट अटैक मोड में रेंज 200 मीटर है.
- टॉप अटैक तकनीक से ये बख्तरबंद वाहनों और युद्धक टैंकों के सबसे कमजोर हिस्से (ऊपरी हिस्से) पर हमला करती है.

ये भी पढ़ें-Today History: जब समुद्र में खो गई टाइटैनिक की चमक, जानें 15 अप्रैल की अनोखी दास्तां

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More