trendingNow1zeeHindustan2664257
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

India EU Relations: यूरोपियन यूनियन के प्रतिनिधि मंडल का भारत दौरा, AI से लेकर व्यापार और सुरक्षा पर फोकस

India EU Relations: यूरोपियन यूनियन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के नेतृत्व में EU कॉलेज ऑफ कमिश्नर्स का एक प्रतिनिधिमंडल भारत दौरे पर आया है. यूरोपीय संघ के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने के लिए ये दौरा बेहद अहम माना जा रहा है.

India EU Relations: यूरोपियन यूनियन के प्रतिनिधि मंडल का भारत दौरा, AI से लेकर व्यापार और सुरक्षा पर फोकस
  • यूरोपियन यूनियन के 22 आयुक्त भारत दौरे पर
  • EU के साथ मजबूत होंगे भारत के रिश्ते

नई दिल्ली: India EU Relations: यूरोपियन यूनियन कॉलेज ऑफ कमिश्नर्स का एक प्रतिनिधिमंडल दो दिवसीय दौर पर भारत आया है. 27 और 28 फरवरी के इस दौर में यूरोपियन यूनियन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन भी भारत आई हैं. बता दें कि यूरोपियन यूनियन के 27 आयुक्त हैं, जिनमें से 22 भारत के दौरे पर हैं. यह ईयू कॉलेज ऑफ कमिश्नर्स की पहली भारत यात्रा है. इसके अलावा, दिसंबर 2024 में कार्यभार संभालने वाले नए कॉलेज का यूरोप के बाहर भी पहला दौरा है.

इन क्षेत्रों पर दिया जाएगा जोर
इस दौरे का मकसद द्विपक्षीय संबंधों को अधिक मजबूत बनाना है. खासकर व्यापार, निवेश, एआई, सेमीकंडक्टर, ग्रीन हाइड्रोजन, रक्षा एवं अंतरिक्ष के क्षेत्रों में साझेदारी को बढ़ाने जोर दिया जाएगा.

एक दशक में द्विपक्षीय व्यापार 90% बढ़ा
बीते एक दशक में भारत और यूरोपीय संघ के द्विपक्षीय व्यापार में 90% का इजाफा हुआ है. वित्त वर्ष 2023-24 में द्विपक्षीय व्यापार 135 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा. इसे और गति देने के लिए यूरोप से आया प्रतिनिधि मंडल भारत सरकार के मंत्रियों से भी मिलेगा. बताते चलें कि भारत और ईयू के बीच लोगों का जुड़ाव बढ़ रहा है. यूरोप में भारतीय मूल के 13.63 लाख लोग रहते हैं. भारतीय छात्रों को पिछले 20 सालों में 6000 से अधिक छात्रवृत्तियां भी मिली हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More