trendingNow1zeeHindustan2684607
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

पाक चीन पर 'निर्भर', भारत 'आत्मनिर्भर'; फिर भी जिन्ना के देश से पहले उड़ाएगा 5वीं पीढ़ी का फाइटर जेट!

AMCA Fighter Jet: चीन ने पहले से ही भारत की सीमा के पास फाइटर जेट्स तैनात कर रखे हैं, दूसरी ओर पाक भी चीन से 5वीं पीढ़ी के 40 फाइटर जेट खरीदने पर विचार कर रहा है. ऐसे में भारत ने अपने AMCA फाइटर जेट के निर्माण में तेजी लाने का फैसला किया है.

पाक चीन पर 'निर्भर', भारत 'आत्मनिर्भर'; फिर भी जिन्ना के देश से पहले उड़ाएगा 5वीं पीढ़ी का फाइटर जेट!
  • भारत भी बना रहा 5वीं पीढ़ी का जेट
  • पाक से पहले उड़ान भरने की उम्मीद

AMCA Fighter Jet: भारत अपना स्वदेशी 5वीं पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट बना रहा है. अब इसके निर्माण में तेजी लाई जा रही है. चीन और पाकिस्तान से उभरते हुए खतरे को देखते हुए भारत ने ये फैसला किया है. इसके निर्माण में निजी क्षेत्र की भागीदारी को बढ़ाने पर भी विचार किया जा सकता है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि भारत का 5वीं पीढ़ी का फाइटर जेट एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) पाक के जेट से पहले उड़ान भरेगा.

फाइटर जेट के तेज निर्माण पर फोकस करेगी कमेटी
रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक उच्च-स्तरीय कमेटी इस परियोजना की समयसीमा को कम करने और उत्पादन प्रक्रिया को तेज करने पर काम कर रही है. इस कमेटी का हिस्सा भारतीय वायु सेना (IAF), रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO), और एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) के अधिकारी भी हैं.   ये कमेटी जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी, जिसमें निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया जा सकता है.

चीन और पाक से मुकाबला
दरअसल, पाकिस्तान चीन से करीब 40 J-35A पांचवीं पीढ़ी के स्टील्थ जेट खरीदने पर विचार कर रहा है. चीन पहले ही अपने J-20 जेट भारतीय सीमा के पास तैनात कर चुका है. ऐसे में दोनों देशों की बढ़ती ताकत से निपटने के लिए भारत ने AMCA के निर्माण में तेजी लाने का फैसला किया है. पाक तो 5वीं पीढ़ी के फाइटर जेट के लिए चीन पर निर्भर करता है, जबकि भारत 'आत्मनिर्भर' है जो खुद ये जेट बना रहा है.

भारत के पास रूस और अमेरिका से ऑफर
रूस ने भारत को अपने Su-57E पांचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट खरीदने का ऑफर दिया है. साथ ही ये भी कहा है कि वे अपनी तकनीक से AMCA परियोजना में भू मदद करेंगे. जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी भारत को F-35 की पेशकश कर चुके हैं. लेकिन फिलहाल भारत स्वदेशी जेट पर अधिक फोकस कर रहा है.

ये भी पढ़ें-जमीन ही नहीं, हवा में भी नहीं बचेगा दुश्मन; चीन की उड़ान रोकने के लिए भारत बनाएगा ये खास चीज

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More