trendingNow1zeeHindustan2839658
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

भारत को मिला 4 दमदार हथियारों का ऑफर, इनमें से एक तो S-400 का भी 'बिग ब्रदर'!

Russia Offers these Weapons to India: रूस ने भारत को 4 घातक हथियारों का ऑफर दिया है. इनमें su-57 फाइटर जेट और S-500 एयर डिफेंस सिस्टम भी शामिल है. रूस इन हथियारों की तकनीक भी भारत के साथ साझा करने के लिए तैयार है. पाक और चीन से चल रही तनातनी के बीच भारत को रूस से बड़ा डिफेंस ऑफर मिला है.

भारत को मिला 4 दमदार हथियारों का ऑफर, इनमें से एक तो S-400 का भी 'बिग ब्रदर'!
  • S-500 एयर डिफेंस सिस्टम का ऑफर मिला
  • ऑफर में Tu-160 स्ट्रैटेजिक बॉम्बर भी शामिल

Russia Offers these Weapons to India: भारत तेजी से अपनी डिफेंस पावर को बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है. ना सिर्फ स्वदेशी हथियारों का विकास हो रहा है, बल्कि दुनिया के ताकतवर वेपन्स भी भारत में आ रहे हैं. चीन और पाकिस्तान के बढ़ते गठजोड़ और हालिया संघर्ष को देखते हुए भारत हर मोर्चे पर खुद को मजबूत करना चाह रहा है. भारत के मित्र देश रूस ने अब तक कई हथियार देकर इंडियन मिलिट्री को मजबूत किया. अब रूस की ओर से एक बार फिर बड़ा ऑफर है.

भारत को रूस से इन हथियारों का ऑफर मिला
रूस ने इस बार भारत को कई उन्नत हथियार और तकनीक साझा करने का ऑफर दिया है. ये ना सिर्फ भारत के मिलिट्री आधुनिकीकरण लक्ष्यों को पूरा करेंगे, बल्कि दुश्मन को भी तगड़ा झटका देंगे. चलिए, जानते हैं कि रूस ने भारत को कौनसे हथियारों का ऑफर दिया है?

Su-57 स्टील्थ फाइटर जेट: भारत को लंबे समय से 5वीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान की जरूरत है. अब रूस ने अपने पांचवीं पीढ़ी के स्टील्थ फाइटर Su-57e के संयुक्त उत्पादन का प्रस्ताव दिया है. इसमें पूरी तकनीक और सॉफ्टवेयर कोड भारत को देने की बात है, ताकि भारत अपने हथियार और सिस्टम इसमें जोड़ सके.

S-500 एयर डिफेंस सिस्टम: भारत के पास पहले से S-400 मिसाइल सिस्टम है. अब रूस ने अगली पीढ़ी का S-500 प्रोमेथियस देने की बात कही है. यह सिस्टम हाइपरसोनिक मिसाइलों, अंतरमहाद्वीपीय मिसाइलों और लॉ ऑर्बिट में मौजूद उपग्रहों को भी नष्ट कर सकता है. यह S-400 का बिग ब्रदर भी कहलाता है.

Tu-160 स्ट्रैटेजिक बॉम्बर: रूस ने Tu-160 'ब्लैकजैक' बॉम्बर भी ऑफर किया है. यह सुपरसोनिक, लंबी दूरी का बॉम्बर है, जो भारत को ऐसी सैन्य ताकत दे सकता है, जो पश्चिमी देशों के पास भी नहीं है.

कैलिबर मिसाइल: रूस ने भारत की छह किलो क्लास पनडुब्बियों को अपग्रेड करने और उनमें 2,000 किलोमीटर रेंज वाली कैलिबर मिसाइल लगाने का प्रस्ताव दिया है. इसके अलावा, एक और अकुला-क्लास परमाणु पनडुब्बी किराए पर देने की बात है, जो भारत की समुद्री ताकत को बढ़ाएगी.

 

Read More