trendingNow1zeeHindustan2714459
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

122 मीटर तक रॉकेट दाग सकता है भारत! इसके लिए अपडेट करने होगा ये हथियार, रिपोर्ट ने बताया पावर बढ़ाने का तरीका

MBRL Rocket Launcher: भारत अपनी डिफेंस पावर को बढ़ाने के लिए MBRL को अपडेट कर सकता है. एक रिपोर्ट में ये बताया गया है कि भारत इस रॉकेट लॉन्चर में कौन-कौन से बदलाव कर इसका बेहतरीन इस्तेमाल कर सकता है. इसके रॉकेट दागने की क्षमता भी 122 मीटर की जा सकती है.

122 मीटर तक रॉकेट दाग सकता है भारत! इसके लिए अपडेट करने होगा ये हथियार, रिपोर्ट ने बताया पावर बढ़ाने का तरीका
  • MBRL का अपडेटेड वर्जन सहायक हो सकता है
  • LAC और LoC पर दिखा सकता है अपना दम

MBRL Rocket Launcher: भारत अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने के लिए नित नए कदम उठा रहा है. IDRW की एक रिपोर्ट बताया गया है कि भारत अपने एक खास हथियार को अपडेट कर सकता है, जिससे 122 मिमी कैलिबर के रॉकेट दागने की क्षमता हासिल की जा सकती है. इस वेपन का नाम मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर (MBRL) है. इससे रॉकेट लॉन्च किए जाते हैं. 

MBRL में क्या-क्या चीजें अपडेट की जा सकती हैं?
इलेक्ट्रिक या हाइब्रिड शक्ति में बढ़ावा: इससे  शोर और थर्मल उत्सर्जन को कम होगा, जिससे दुश्मन इन्फ्रारेड सेंसर द्वारा पता लगाना मुश्किल होगा.
कॉम्पैक्ट डिजाइन और शोर-रोधी सामग्री: ये सिस्टम को तैनाती और चलने के दौरान गुप्त रखने में मदद करेंगे.
लो-प्रोफाइल चेसिस: यह रडार और विजुअल रिकॉग्नाइजेशन को कम करने में सहायता करेगा. 

ये तकनीक जोड़ी जा सकती हैं
AI और सैटेलाइट-बेस्ड नेविगेशन: ये सिस्टम स्वयं युद्धक्षेत्र में नेविगेट कर सकते हैं और गोलीबारी के बाद तेजी से अपनी जगह बदल सकते हैं, इससे जिससे जवाबी हमलों का जोखिम कम होगा.
ड्रोन और सैटेलाइट डेटा एकसाथ: इस तकनीक को एड करने से वास्तविक समय में युद्ध क्षेत्र की जानकारी का इस्तेमाल हो सकता है, इससे सटीक हमले किए जा सकते हैं.

भारत के पास इसे अपडेट करने की क्षमता 
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के ऐसे सिस्टम को बनाने का अनुभव है. टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स और लार्सन एंड टुब्रो जैसी प्राइवेट कंपनियां इस परियोजना को पूरा करने में अहम योगदान दे सकती हैं. म्यूनिशन्स इंडिया लिमिटेड कंपनी 122 मिमी रॉकेट का बड़े पैमाने पर उत्पादन करने में सक्षम है.

LAC और LoC पर इसकी जरूरत
भारत की सीमाओं पर तनाव को देखते हुए MBRL का अपडेटेड वर्जन काफी सहायक हो सकता है. LAC और LoC पर अपनी डिफेंस पावर बढ़ाने के लिए भारत को ऐसे सिस्टम की आवश्यकता है, जो दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दे सके. MBRL ये काम बखूबी करने में कर सकता है.

ये भी पढ़ें- 'ड्रैगन' से मुकाबले के लिए भारत तैयार, 5.5 पीढ़ी के फाइटर जेट को बनाने की रफ्तार होगी 'बुलेट' जैसी!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More