trendingNow1zeeHindustan2844801
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

भारत ने परमाणु क्षमता वाली इन मिसाइलों का किया परीक्षण, जानें- रेंज कितनी? थरथर कांपने पर मजबूर दुश्मन!

India Latest Missile Test: भारत एक के बाद एक हथियारों की टेस्टिंग कर रहा है. अब जहां परमाणु क्षमता संपन्न कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों पृथ्वी-II और अग्नि-I का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया. इससे पहले आकाश प्राइम डिफेंस सिस्टम की टेस्टिंग की गई. इससे भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को काफी नुकसान पहुंचाया था.

भारत ने परमाणु क्षमता वाली इन मिसाइलों का किया परीक्षण, जानें- रेंज कितनी? थरथर कांपने पर मजबूर दुश्मन!

India tested nuclear capable missiles: भारत ने गुरुवार को ओडिशा तट के एक एकीकृत परीक्षण रेंज से परमाणु क्षमता संपन्न कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों पृथ्वी-II और अग्नि-I का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. इस टेस्टिंग ने भारत की सामरिक प्रतिरोधक क्षमता का प्रदर्शन किया. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, विशिष्ट सामरिक बल कमान द्वारा किए गए इन मिसाइलों के परीक्षण में सभी परिचालन और तकनीकी मानकों की पुष्टि हुई.

इससे पहले बुधवार को भारत ने लद्दाख में स्वदेशी रूप से विकसित आकाश प्राइम मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था, जिसे 4,500 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर संचालित करने के लिए अनुकूलित किया गया है.

भारत की तैयारी तेज
भारत और पाकिस्तान के बीच 7-10 मई को हुए सैन्य संघर्ष के दो महीने से भी अधिक समय बाद इन मिसाइलों का परीक्षण किया गया. पृथ्वी-II मिसाइल की मारक क्षमता लगभग 350 किलोमीटर है और यह 500 किलोग्राम तक का पेलोड ले जाने में सक्षम है. यह पारंपरिक और परमाणु दोनों प्रकार के हथियार ले जा सकती है.

अग्नि-1 मिसाइल की मारक क्षमता 700-900 किलोमीटर है और यह 1,000 किलोग्राम का पेलोड ले जा सकती है.

पृथ्वी-2 और अग्नि-1 दोनों मिसाइलें भारत की परमाणु प्रतिरोधक क्षमता का अभिन्न अंग रही हैं.

रक्षा मंत्रालय ने क्या कहा?
मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, 'छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों - पृथ्वी-II और अग्नि-I - का 17 जुलाई को ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया.' मंत्रालय ने कहा, 'ये परीक्षण सामरिक बल कमान के तत्वावधान में किए गए.'

आकाश मिसाइल के परीक्षण पर, मंत्रालय ने कहा कि यह और भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की स्वदेशी रूप से विकसित वायु रक्षा प्रणालियों के असाधारण प्रदर्शन के बाद हुआ है.

आकाश प्राइम, भारतीय सेना के लिए निर्मित आकाश हथियार प्रणाली का एक एडवांस वर्जन है.

लद्दाख में मिसाइल का परीक्षण इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के करीब है.

मंत्रालय ने एक अलग बयान में कहा, 'भारत ने 16 जुलाई को भारतीय सेना के लिए आकाश हथियार प्रणाली के उन्नत संस्करण, आकाश प्राइम द्वारा लद्दाख में उच्च ऊंचाई पर दो हवाई उच्च गति वाले मानवरहित लक्ष्यों को सफलतापूर्वक नष्ट करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की.'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More