Agni Missiles of India: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है. पाकिस्तान अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने के लिए चीन से मदद ले रहा है. चीन ने हाल ही में पाक को PL-15 मिसाइल दी है. इसके अलावा, जल्द ही VT-4 टैंक भी पाक आर्मी के लिए भेजा जा सकता है. लेकिन भारत ने पहले से अपनी ताकत इतनी बढ़ा रखी है, जिसके आगे पाकिस्तान बिलकुल नहीं टिकने वाला है. यही कारण है कि पाक दूसरे देशों के सामने हाथ फैलाने के लिए मजबूर है.
भारत की 3 'अग्नि' मिसाइलें
भारत के पास 3 'अग्नि' मिसाइलें हैं, इनके सामने पाकिस्तान ही नहीं बल्कि चीन भी खौफ खाता है. इन मिसाइलों की रेंज इतनी है कि ये चीन के शहरों पर भी निशाना लगा सकती हैं. पाकिस्तान तो करीब-करीब पूरी तरह इन मिसाइलों की जद में है. आइए, इन 3 मिसाइलों के बारे में जान लेते हैं.
अग्नि-II मिसाइल (Agni-II Missile)
भारत की मध्यम दूरी वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-II का नाम तो आपने सुना ही होगा. ये अग्नि मिसाइल अपने साथ न्यूक्लियर वेपन ले जाने में सक्षम है. ये दुश्मन के ठिकानों को नेस्तनाबूद करने की ताकत रखती है. इस मिसाइल की रेंज 2,000 से 2,500 किलोमीटर के करीब है. ये ना सिर्फ पाकिस्तान के मुकाबले, बल्कि चीन की तुलना में भी इंडियन आर्मी की रणनीतिक बढ़त मानी जाती है.
अग्नि-III मिसाइल (Agni-III Missile)
भारत की दूसरी खतरनाक मिसाइल अग्नि-III है. यह इनर्शियल नेविगेशन और GPS से संचालित होती है. इस मिसाइल की रेंज करीब 3,000 से 3,500 किलोमीटर है. इस मिसाइल की पेलोड क्षमता लगभग 1.5 टन है, ये परमाणु और अन्य हथियार ले जाने में सक्षम है. अग्नि-III मिसाइल मोबाइल लॉन्चर से फायर की जा सकती है. इस मिसाइल की रेंज में पाक तो आता ही है, बल्कि चीन के भी कुछ शहर आते हैं.
अग्नि-IV मिसाइल (Agni-IV Missile)
भारत की अग्नि-IV मिसाइल तो बेहद घातक मानी जाती है. इसकी रेंज करीब-करीब 4,000 किलोमीटर है. यह एक इंटरमीडिएट रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल-IRBM है. ये मिसाइल न्यूक्लियर वेपन से अटैक करने में सक्षम है. भारत के किसी भी कोने से इसे चलाया जाए तो ये पाक को निशाना बना सकती है. पड़ोसी देश चीन भी इसकी रेंज से बाहर नहीं है.
ये भी पढ़ें- Asim Munir: भारत का बाल भी बांका नहीं कर पाएगा असीम मुनीर, मगर पाकिस्तान की लुटिया जरूर डुबो देगा!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.