India 3 dangerous weapons: भारत ने हाल के वर्षों में अपनी सैन्य क्षमता में तगड़ा इजाफा किया है. कई ऐसे एडवांस हथियार बनाए हैं, जो पाकिस्तान के लिए तो घातक हैं ही, बल्कि उसका आका चीन भी इनसे खौफ खाता है. ये हथियार जितने पाक के लिए खतरनाक हैं, उतने ही चीन के लिए भी हैं. हालिया वर्षों में भारत का चीन के साथ भी तनाव बढ़ा है, ऐसे में भारत ने कई आधुनिक हथियार विकसित किए हैं, जबकि कुछ का विकास हो रहा है.
चीन को चुनौती देने वाले यूं तो कई हथियार हैं, लेकिन भारत के पास 3 ऐसे लेटेस्ट वेपन हैं, जो चीन के लिए सिरदर्द बन सकते हैं. चलिए इन 3 हथियारों के बारे में विस्तार से जान लेते हैं...
1. अग्नि-5 मिसाइल (Agni-V ICBM)
अग्नि-5 भारत की सबसे एडवांस अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) है, जिसकी रेंज 5000 किलोमीटर से पार है. यह मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है और इसमें मल्टिपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (MIRV) तकनीक है, जो एक ही मिसाइल से कई लक्ष्यों को नष्ट कर सकती है. इसकी रेंज पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि चीन तक भी है.
2. ब्रह्मोस-2 हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल (BrahMos-II)
पाकिस्तान ने हालिया ऑपरेशन में ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत देख ही ली थी. अब भारत ब्रह्मोस-2 पर काम कर रहा है. भारत और रूस के मिलकर ब्रह्मोस-2 विकसित कर रहे हैं. यह एक हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल है, जिसकी गति 7-8 मैक (ध्वनि की गति से 7-8 गुना तेज) है. यह मिसाइल रडार से बचने की स्टील्थ क्षमता रखती है. यह चीन के एयर डिफेंस सिस्टम को भी चकमा दे सकती है. इसकी रेंज 1500 किमी तक हो सकती है.
3. एडवांस्ड टोव्ड आर्टिलरी गन सिस्टम (ATAGS)
ATAGS एक स्वदेशी 155mm/52 कैलिबर की हाई-टेक तोप है, जो 48 किलोमीटर की रेंज तक सटीक निशाना लगा सकती है. यह शूट एंड स्कूट स्ट्रेटेजी, ऑटोमेटिक गन अलाइनमेंट, डिजिटल फायर कंट्रोल और GPS टारगेटिंग सिस्टम से लैस है. यह मात्र 80 सेकंड में फायरिंग के लिए तैयार हो जाती है. यह आसानी से चीन की लंबी दूरी की तोपों का मुकाबला कर सकती है.