trendingNow1zeeHindustan2690955
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

भारत ने बनाया पावरफुल 'D4 एंटी-ड्रोन सिस्टम', पाकिस्तान के नापाक मंसूबों का हवा में ही कर देगा इलाज!

D4 Anti Drone System India: भारत ने ऐसा एंटी ड्रोन सिस्टम तैयार कर लिया है, जो दुश्मनों के ड्रोन को डिटेक्ट करेगा, उन्हें रोकेगा और नष्ट भी कर देगा. इसका नाम D4 एंटी-ड्रोन सिस्टम रखा गुया है. इसमें D का मतलब Detect, Deter और Destroy से है. इसमें कई सारी खूबियां हैं.

भारत ने बनाया पावरफुल 'D4 एंटी-ड्रोन सिस्टम', पाकिस्तान के नापाक मंसूबों का हवा में ही कर देगा इलाज!
  • DRDO ने इस सिस्टम के कई परीक्षण किए
  • तीन मुख्य कार्यों के लिए डिजाइन किया गया

D4 Anti Drone System India: भारत में पाकिस्तान की ओर से अक्सर ड्रोन भेजे जाते हैं. इनसे ना सिर्फ हथियार बल्कि, कई तरह के संदेश और ड्रग्स तक सप्लाई होती है. खासकर पंजाब और कश्मीर के इलाके में पाक ये नापाक हरकत करता है. लेकिन अब भारत इसका कड़ा जवाब देने के लिए पहले से भी अधिक तैयार है. भारत ने स्वदेशी तकनीक के जरिये एक शक्तिशाली एंटी-ड्रोन सिस्टम तैयार किया गया है. इसे D4 (ड्रोन डिटेक्ट, डिटर, डिस्ट्रॉय) नाम दिया गया है.

D4 एंटी-ड्रोन सिस्टम क्या है?
D4 सिस्टम एक ऐसा एंटी-ड्रोन सिस्टम है, जिसे तीन मुख्य कार्यों के लिए डिजाइन किया गया है. ड्रोन का पता लगाना (Detect), ड्रोन को रोकना (Deter), और ड्रोन को नष्ट करना (Destroy). DRDO ने इस सिस्टम के कई परीक्षण किए हैं, इसके बाद 2024 में इसे पूरी तरह से ऑपरेशनल घोषित किया था. यह सिस्टम भारत की रक्षा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन गया है. यह सिस्टम भारतीय सेना (Indian Army), सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है. इस एंटी-ड्रोन सिस्टम को पोर्टेबल बनाया गया है. इसके 'D4 Lite' मॉडल को VIP सुरक्षा और काफिले की रक्षा के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. 

'पहला हमला जेट से नहीं, ड्रोन से होता है'
भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी ने बताया है कि वर्तमान समय में युद्धक्षेत्र में पहला हमला किसी लड़ाकू जेट से नहीं, बल्कि छोटे ड्रोन से हो सकता है. D4 सिस्टम भारत को इस खतरे से निपटने के लिए तैयार करता है. यह सिस्टम न केवल रक्षा करता है, बल्कि भारत को वैश्विक स्तर पर काउंटर-UAS (अनमैन्ड एरियल सिस्टम) का केंद्र बनाने की क्षमता प्रदान करता है. इससे भारत को आर्थिक और रणनीतिक लाभ मिल सकता है.

दुश्मनों को देगा हर तरह से करार जवाब
विशेषज्ञों का मानना है कि दुश्मन D4 एंटी-ड्रोन सिस्टम की काट के लिए नए तरीके अपनाएंगे. जैसे फ्रीक्वेंसी बदलना या स्टील्थ ड्रोन का इस्तेमाल करना. हालांकि, इनका जवाब देने के लिए भी D4 सिस्टम को अधिक उन्नत बनाया जा रहा है. इसमें चेहरा और पेलोड आइडेंटिफिकेशन जैसी सुविधाएं शामिल की जा रही हैं.

ये भी पढ़ें-भारत करेगा महाशक्ति अमेरिका की बराबरी! छठी पीढ़ी के जेट पर अपडेट, वायुसेना करने जा रही है कुछ बड़ा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More