trendingNow1zeeHindustan2733539
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

भारत को मिलने वाले राफेल-M जेट्स 'समंदर के सिकंदर', इनके आने की खबर ने ही दुश्मनों की बेचैनी बढ़ा दी!

Rafale Marine Jets Deal: भारत आज फ्रांस से राफेल मरीन जेट्स की डील पक्की करने वाला हो. दोनों देशों के प्रतिनिधि इस डील पर हस्ताक्षर कर इस पर आधिकारिक तौर पर मुहर लगाएंगे. ये डील ऐसे समय पर हो रही है, जब भारत का पाकिस्तान से तनाव चल रहा है. इसके जरिये पाक को भी एक कड़ा संदेश जाने वाला है.

भारत को मिलने वाले राफेल-M जेट्स 'समंदर के सिकंदर', इनके आने की खबर ने ही दुश्मनों की बेचैनी बढ़ा दी!
  • ये जेट डील 63,000 करोड़ रुपए में हुई
  • आज दोनों देश इस पर साइन कर देंगे

Rafale Marine Jets Deal: भारत और फ्रांस के बीच आज (27 अप्रैल) राफेल मरीन की जेट्स को लेकर डील होने वाली है. भारतीय रक्षा मंत्रालय के अधिकारी और भारत में फ्रांस के राजदूत हस्ताक्षर समारोह में दोनों पक्षों का रिप्रजेंटेशन करेंगे. भारत ने फ्रांस से 26 राफेल मरीन जेट्स खरीदने का फैसला किया है. ये जेट डील 63,000 करोड़ रुपए में हुई है. ये भारत की फ्रांस से अब तक की सबसे बड़ी डिफेंस डील है. 23 अप्रैल को ही  कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की ओर से इस डील को मंजूरी मिली थी. ये डील ऐसे वक्त में हो रही है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम अटैक के बाद तनाव बढ़ रहा है. इसे पाक के लिए कड़ा मैसेज भी माना जा रहा है.

22 सिंगल सीटर और 4 डबल सीटर
भारत को मिलने वाले राफेल मरीन जेट्स में 22 सिंगल सीटर विमान होंगे और 4 डबल सीटर विमान होंगे. ऐसी उम्मीद है कि सौदे पर हस्ताक्षर होने के करीब पांच साल बाद राफेल M जेट की डिलीवरी शुरू हो जाएगी. इन जेट्स को भारत के पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत पर तैनात किया जाएगा.

वायुसेना के राफेल से अलग हैं मरीन जेट्स
राफेल मरीन जेट्स इंडियन नेवी के लिए हैं. ये भारतीय वायुसेना के राफेल फाइटर जेट्स से काफी अलग होने वाले हैं. ये भारत की सामरिक शक्ति को बढ़ाने के लिए लाए जा रहे हैं. इनमें ऐसी-ऐसी खूबियां हैं कि पाकिस्तान भी इसके टक्कर का जेट खड़ा नहीं कर सकता है. 

राफेल मरीन फाइटर जेट में ये खूबियां
- समुद्री क्षेत्र में अटैक करने के लिए बनाए गए.
- इस राफेल मरीन का साइज एयरफोर्स वाले राफेल से छोटा है.
- राफेल मरीन जेट के फोल्डेबल विंग हैं, वायुसेना वाले जेट के पंख मोड़े नहीं जा सकते.
- इस विमान की लंबाई 15.30 मीटर है. चौड़ाई 10.90 मीटर है. ऊंचाई 5.30 मीटर है.
- राफेल मरीन जेट का वजन करीब 10,500 किलोग्राम है.
- इसकी स्पीड 1389 किलोमीटर प्रति घंटा है 
- राफेल मरीन 50 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- क्या आर्मी चीफ बनेगा रे तू! पहले मुनीर की फैमिली गायब हुई, अब खुद भी नौ दो ग्यारह

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More