ET LDHCM Missile Test: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद से भारत अपनी सैन्य ताकत में तेजी से इजाफा कर रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ब्रह्मोस मिसाइल ने ताकत दिखाई थी, अब भारत इससे भी खतरनाक हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल बना चुका है. इस मिसाइल का नाम ET-LDHCM (एक्सटेंडेड ट्रैजेक्टरी-लॉन्ग ड्यूरेशन हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल) है. भारत जल्द ही इस मिसाइल का परीक्षण करने वाला है.
साउंड से 5 गुना तेज है इसकी स्पीड
प्रोजेक्ट विष्णु के तहत बनी ET-LDHCM मिसाइल का विकास DRDO ने किया है. इस मिसाइल की खास बात है कि ये साउंड की स्पीड से भी 5 गुना तेज है. इसका मतलब इस मिसाइल की गति मैक 8 है. आम भाषा में कहें तो 11,000 किमी प्रति घंटा है. इस मिसाइल की रेंज 1500 किलोमीटर है. इसमें ना सिर्फ पाकिस्तान कवर हो जाता है, बल्कि उसका आका यानी चीन भी इसकी रेंज में है.
ET-LDHCM मिसाइल में ये बड़ी खूबियां?
- ET-LDHCM मिसाइल मात्र 1 सेकंड में 3 किलोमीटर तक चली जाती है.
- इसकी स्पीड इतनी अधिक है कि दुश्मन का आम रडार इसे ट्रैक नहीं कर पाता.
- ये मिसाइल हवा, जमीन और समुद्र तीनों प्लेटफॉर्म से लॉन्च की जा सकती है.
- ये हाई टेम्परेचर को झेल सकती है. ऐसे मटेरियल से बनी है, जो 2,000°C तक तापमान झेलने में सक्षम है.
- मिसाइल 1000 से 2000 किलोग्राम तक का पेलोड ले जाने की ताकत रखती है.
- मिसाइल में स्क्रैमजेट इंजन लगा है, जो हवा से ऑक्सीजन लेकर ईंधन जला लेता है, इससे इसकी हाइपरसोनिक गति लंबे टाइम तक बनी रहती है.
भारत के लिए क्यों अहम है ये मिसाइल?
ताकतवर देशों जैसे- रूस, अमेरिका और चीन के पास तगड़ी हाइपरसोनिक पॉवर है, भारत की इस मिसाइल का टेस्ट सफल रहां है तो हम भी इन्हीं देशों की फेहरिस्त में शामिल होंगे. पाकिस्तान और चीन के साथ निरंतर चले आ रहे सीमा विवाद के कारण भारत को अपनी सैन्य ताकत बढ़ानी होगी, इस दिशा में ये मिसाइल टेस्ट एक निर्णायक कदम साबित होगा. ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने भारत के डिफेंस सिस्टम देखे, अब भारत की अटैक करने की क्षमता भी बढ़ने वाली है.