trendingNow1zeeHindustan2835224
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

क्या फाइटर जेट और ड्रोन, सब हवाई हमलों को मिट्टी में मिला देगी ये भारतीय मिसाइल, इंडियन एयरफोर्स की चाहत हो रही पूरी

Truck-Based VL-SRSAM Variant for IAF: DRDO ने भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) और BEL जैसे निजी क्षेत्र के भागीदारों के साथ मिलकर ट्रक-माउंटेड सिस्टम का निर्माण पूरा कर लिया है, जिसका परीक्षण 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है.

क्या फाइटर जेट और ड्रोन, सब हवाई हमलों को मिट्टी में मिला देगी ये भारतीय मिसाइल, इंडियन एयरफोर्स की चाहत हो रही पूरी

What is VL-SRSAM missile: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट-रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल (VL-SRSAM) के ट्रक-आधारित संस्करण के विकास के साथ भारत की वायु रक्षा क्षमताओं को आगे बढ़ा रहा है. यह मिसाइल  Astra Mk1 बियॉन्ड विजुअल रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल (BVRAAM) की डेरिवेटिव है. जानकारी के मुताबिक, 50 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली ट्रक-माउंटेड VL-SRSAM का पहला परीक्षण 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में होने वाला है.

भारतीय नौसेना की पुरानी इजराइली मूल की बराक-1 पॉइंट डिफेंस सिस्टम की जगह लेने की जरूरत को पूरा करने के लिए शुरू में विकसित की गई VL-SRSAM ने नौसैनिक परीक्षणों में अपनी क्षमता साबित की है, जिसमें जून 2022 में ओडिशा तट पर एक भारतीय नौसेना के जहाज से सफल परीक्षण भी शामिल है. 

भारतीय सेना ने दिखाई दिलचस्पी
भारतीय वायु सेना (IAF) और भारतीय सेना (IA) ने इस प्रणाली में रुचि दिखाई है और बेहतर वायु रक्षा कवरेज के लिए अपने-अपने रडार ग्रिड के साथ एकीकृत ट्रक-आधारित संस्करण के परीक्षणों के साथ आगे बढ़ना तय किया है. 

 VL-SRSAM, Astra Mk1 BVRAAM का जमीनी और जहाजी अनुकूलन है. Astra Mk1, 110 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है जिसे DRDO ने भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए विकसित किया है. 

एक शॉट में मार गिराएगी दुश्मन के हथियार
Astra Mk1, सुखोई-30MKI, तेजस और मिग-29 जैसे प्लेटफॉर्म के साथ एकीकृत है और इसमें उन्नत मार्गदर्शन प्रणालियां हैं, जिनमें फाइबर-ऑप्टिक जाइरोस्कोप के साथ मध्य-मार्ग जड़त्वीय नेविगेशन और टर्मिनल सक्रिय रडार होमिंग शामिल हैं, जिससे एक ही शॉट में मार गिराने की संभावना 80% से ज्यादा है.

VL-SRSAM इस एयरफ्रेम को सतह से हवा में मार करने की क्षमता के लिए मजबूत करता है, जिसमें वायुगतिकीय स्थिरता के लिए चार शॉर्ट-स्पैन, लंबी-कॉर्ड क्रूसिफॉर्म पंख और रैपिड वर्टिकल लॉन्च प्रतिक्रिया के लिए जेट वेन-चालित थ्रस्ट वेक्टर नियंत्रण शामिल हैं. 

इसमें धुआं नहीं निकलता. 50 किमी की रेंज ( Astra Mk2 डेरिवेटिव के साथ 80 किमी तक विस्तार योग्य) के साथ VL-SRSAM को विभिन्न प्रकार के हवाई खतरों को बेअसर करने के लिए डिजाइन किया गया है. यह लड़ाकू जेट, ड्रोन, हेलीकॉप्टर और समुद्र में उड़ने वाली एंटी-शिप मिसाइलें उड़ सकती है वो भी एक शॉट में.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More