trendingNow1zeeHindustan2842930
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

पाकिस्तान सीमा पर आक्रामक रवैये के साथ राज करेगी इंडियन एयरफोर्स, कुछ दिनों में आ रहा ये बड़ा 'Attacker'

Apaches attack copters coming: रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय सेना को अमेरिका से तीन AH-64E अपाचे हेलीकॉप्टर मिलने वाले हैं, जिन्हें पाकिस्तान से लगती भारत की सीमा पर तैनात किया जाएगा.

पाकिस्तान सीमा पर आक्रामक रवैये के साथ राज करेगी इंडियन एयरफोर्स, कुछ दिनों में आ रहा ये बड़ा 'Attacker'

Indian Air Force News: भारतीय सेना की आक्रामक, टोही और निगरानी क्षमताओं को भारी बढ़ाया मिलने वाला है. दरअसल, एक कदम के तहत अमेरिका से अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टरों की पहली खेप 21 जुलाई को भारत को सौंपी जाएगी.

AH-64E, जिसे अपाचे गार्जियन के नाम से भी जाना जाता है, यह दुनिया के सबसे उन्नत बहुउद्देशीय लड़ाकू हेलीकॉप्टरों में से एक माना जाता है.

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट में रक्षा और सुरक्षा प्रतिष्ठानों के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इन AH-64E अपाचे हेलीकॉप्टरों को पाकिस्तान सीमा पर तैनात किया जाएगा, जिससे पाकिस्तान से लगती पश्चिमी सीमा पर भारतीय सेना की हवाई युद्ध क्षमताओं में उल्लेखनीय वृद्धि होगी.

रिपोर्ट में कहा गया है कि तीन एएच-64ई हेलीकॉप्टर भारतीय वायुसेना के हिंडन वायुसेना स्टेशन पर पहुंचेंगे, जो पश्चिमी वायु कमान के अधीन होंगे.

तनावपूर्ण सीमा पर सटीक हमले करने और जमीन से खतरे के साथ शत्रुतापूर्ण हवाई क्षेत्र में काम करने में सक्षम, इन हमलावर हेलीकॉप्टरों को भारतीय सेना में शामिल करने से भविष्य के किसी भी संयुक्त अभियान में महत्वपूर्ण बढ़त मिलेगी, क्योंकि भारतीय वायु सेना (IAF) के पास पहले से ही AH-64Es मौजूद हैं.

क्या है हेलीकॉप्टर की खासियत?
बोइंग द्वारा निर्मित यह हेलीकॉप्टर कई तरह के हथियार ले जाने में सक्षम है, जिनमें हवा से जमीन पर मार करने वाली हेलफायर मिसाइलें, 70 मिमी हाइड्रा रॉकेट और हवा से हवा में मार करने वाली स्टिंगर मिसाइलें शामिल हैं. AH-64E में क्षेत्रीय हथियार उप-प्रणाली के तहत 1200 राउंड वाली एक 30 मिमी चेन गन भी लगी है. इसका अग्नि नियंत्रण रडार, जिसमें 360° कवरेज और लक्ष्य प्राप्ति तथा रात्रि दृष्टि प्रणालियों के लिए नोज-माउंटेड सेंसर सूट है, भारतीय वायुसेना के अपाचे हेलीकॉप्टर की मारक क्षमता को और बढ़ा देगा.

भारतीय वायुसेना के टेंडम सीटिंग हेलीकॉप्टर दिन/रात, सभी मौसमों में उड़ान भरने में सक्षम हैं, तथा इनमें युद्ध क्षति के वक्त सर्वाइव करने की भी अच्छी क्षमका है, इन्हें क्षेत्रीय परिस्थितियों में भी आसानी से फिल्ड किया जा सकता है, तथा ये खराब मौसम और रेगिस्तानी क्षेत्रों में लम्बे समय तक परिचालन करने में सक्षम हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

TAGS

Read More