trendingNow1zeeHindustan2840781
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

इंडियन एयरफोर्स महाभारत के अस्त्र 'गांडीव' से होगी लैस, दुश्मनों को कर देगी तहस-नहस; जानें Astra MkIII की खासियत

Astra MkIII missile: DRDO इस मिसाइल की दो वेरिएंड डेवलप कर रही है. जो जंग के मैदान में अपना रौद्र रूप दिखाते हुए, दुश्मन के हाई वैल्यू ठिकानों पर सटीक निशाना लगाएगी.

इंडियन एयरफोर्स महाभारत के अस्त्र 'गांडीव' से होगी लैस, दुश्मनों को कर देगी तहस-नहस; जानें Astra MkIII की खासियत
  • IAF के लड़ाकू विमानों को देगी नई ताकत
  • दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी गांडीव मिसाइल

Indian Air Force Astra MkIII missile: भारत की रक्षा ताकत में एक और बड़ा इजाफा होने वाला है. दरअसल, DRDO अस्त्र मिसाइल के एडवांस वर्जन Astra MkIII को बेहद खास बियॉन्ड-विजुअल-रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल (BVRAAM) के रूप में विकसित कर रहा है. इस मिसाइल से इंडियन एयरफोर्स की हवाई युद्ध क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी. ऐसे में, आइए जानते हैं क्या होगी Astra MkIII की खासियत और कैसे IAF की ताकत को कई गुना बढ़ाएगी.

क्या है अस्त्र MkIII 'गांडीव' मिसाइल?
अस्त्र MkIII मिसाइल को महाभारत के पौराणिक धनुष 'अर्जुन के गांडीव' का नाम दिया गया है. यह एक रामजेट-पावर्ड BVRAAM मिसाइल है, जिसकी रेंज 300-350 किमी तक है.

जिसकी मदद से यह दुश्मन के हाई-वैल्यू ठिकानों, स्टील्थ फाइटर, बॉम्बर और एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम को आसानी से नेस्तनाबूद करने में सक्षम है.

क्या है रामजेट-पावर्ड प्रोपल्शन?
जैसा कि अस्त्र MkIII मिसाइल रामजेट इंजन से लैस है. यह एक सॉलिड फ्यूल डक्टेड रामजेट (SFDR) प्रोपल्शन सिस्टम है. जो एयर-ब्रीदिंग टेक्नोलॉजी की मदद से वायुमंडलीय ऑक्सीजन का उपयोग एक ऑक्सीडाइजर के रूप में करती है, जिससे Mach 4.5 तक की सुपरसोनिक गति को लंबी दूरी तक बनाए रखने में मदद मिलती है.

एडवांस AESA सीकर और जैमिंग सुरक्षा से लैस
अस्त्र MkIII में एक बड़ा सुधार भी किया गया है. दरअसल, गैलियम आर्सेनाइड आधारित AESA सीकर को गैलियम नाइट्राइड आधारित AESA सीकर में बदल दिया गया. जिससे मिसाइल को बेहतर एंटी-जैमिंग और परफॉर्मेंस मिलेगी.

IAF के फाइटर जेट के लिए परफेक्ट
रिपोर्ट के मुताबिक, यह अस्त्र MkIII मिसाइल करीब 3.8 मीटर लंबी और 178-200 मिमी चौड़ी है, जिसे इंडियन एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों, सुखोई Su-30MKI, तेजस और संभावित रूप से राफेल और मिग-29 फाइटर जेट में एकीकरण के लिए डिजाइन किया गया है.

इतना ही नहीं, यह मिसाइल एडवांस्ड फीचर्स से भी लैस है. इसे मिड-कोर्स गाइडेंस अपडेट के लिए टू-वे डेटा लिंक और डॉगफाइट के लिए एक हाई एंगल-ऑफ-अटैक क्षमता से लैस किया गया है.

दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी गांडीव मिसाइल
DRDO अस्त्र MkIII मिसाइल के दो वेरिएंट विकसित कर रहा है. जिसमें 300 किमी से अधिक रेंज के लिए AESA सीकर मॉडल वाला एक मानक रामजेट मॉडल और दूसरा बड़े लक्ष्यों जैसे फाइटर जेट को निशाना बनाने के लिए एक बूस्टर-एन्हांस्ड वर्जन बना रहा है.

ये भी पढ़ें- ब्राजील ने 'आकाश' को रोका, तो तुर्की ने चलाया 'झूठा एजेंडा'; डील को लेकर गलत रिपोर्टिंग का असली सच क्या है?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More