trendingNow1zeeHindustan2829461
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर का 'सीक्रेट हीरो', इंडियन एयरफोर्स के इस 'ब्रह्मास्त्र' ने दुश्मन की मिसाइलों को बनाया मूर्ख; अमेरिका भी हैरान

Operation Sindoor X Guard Decoy System: इस एडवांस्ड सिस्टम ने पाकिस्तान की चीनी मिसाइलों और J-10C फाइटर जेट्स को बेअसर करने में बड़ी भूमिका निभाई. इसने दुश्मन के रडार और मिसाइल सिस्टम की कमजोरियों को उजागर किया. साथ ही, भारत के एडवांस राफेल फाइटर जेट्स को पूरी तरह सुरक्षित भी रखा.

ऑपरेशन सिंदूर का 'सीक्रेट हीरो', इंडियन एयरफोर्स के इस 'ब्रह्मास्त्र' ने दुश्मन की मिसाइलों को बनाया मूर्ख; अमेरिका भी हैरान
  • राफेल के डीकॉय सिस्टम की US ने की तारीफ
  • ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दिखाया अपना जलवा

X Guard Decoy System of rafale fighter jet: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना की ताकत दुनिया ने देखी. इंडियन एयरफोर्स ने न केवल आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए, बल्कि दुश्मन की मिसाइलों को हवा में ही नेस्तनाबूद कर दिया. ऐसे में, इस सफलता के पीछे एक ऐसे ‘सीक्रेट हीरो’ यानी ‘X-Guard’ डीकॉय सिस्टम का हाथ था. जो गुमनाम रहते हुए भारतीय सेना को भारी बढ़त दिलाई. आइए इस सिस्टम के बारे में आसान भाषा में समझते हैं.

क्या है ये 'X-Guard' डीकॉय सिस्टम?
'X-Guard' सिस्टम को रफाल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम्स ने बनाया है. यह एक खास तरह का टोएड यानी खींच कर ले जाने वाला डीकॉय सिस्टम है, जिसे रफाल के SPECTRA इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सूट में जोड़ा गया है.

वहीं, इसका वजन 30 किलोग्राम है और इसे 100 मीटर लंबी फाइबर-ऑप्टिक केबल पर खींच कर ले जाया जाता है. X-Guard एक 500-वॉट का जैमिंग सिग्नल छोड़ता है, जो फाइटर जेट के रडार क्रॉस-सेक्शन की नकल करता है. इससे दुश्मन की मिसाइलों और रडार के लिए एक झूठा टारगेट बन जाता है.

साथ ही, इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से चलने वाले एल्गोरिदम हैं, जो सिग्नलों को इस तरह से एडजस्ट करते हैं कि यह Mach 1 की गति से चलते हुए राफेल की नकल करता है. इससे दुश्मन के मिसाइल सेंसर असली फाइटर जेट और इस डीकॉय में फर्क नहीं कर पाते.

फाइबर-ऑप्टिक लिंक जैमिंग से बचा रहता है, जिससे रफाल के कॉकपिट के साथ लगातार संपर्क बना रहता है. यह मिसाइल लॉक होने और डीकॉय के इस्तेमाल के बारे में तुरंत जानकारी भी देता है.

दुश्मन को कैसे बनाता है 'मूर्ख'?
अमेरिका के पूर्व F-15 पायलट रियान बोडेनहाइमर के मुताबिक, 'X-Guard' की AI-आधारित जैमिंग पाकिस्तान की PL-15E मिसाइलों पर लगे एडवांस्ड AESA (एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड एरे) सीकर्स को भी मात दे सकती है.

वहीं, PL-15E में स्पूफिंग यानी धोखा देने से बचने की उतनी एडवांस्ड सुरक्षा नहीं है, जिससे यह X-Guard के धोखे का आसानी से शिकार बन जाती है. X-Guard को सिर्फ दो सेकंड में डिप्लॉय किया जा सकता है और दोबारा इस्तेमाल के लिए इसे वापस खींचा भी जा सकता है.’

बता दें, यह एक डीकॉय विंगमैन की तरह काम करता है, जो दुश्मन की मिसाइलों को अपनी ओर खींचता है, जिससे राफेल फाइटर जेट सुरक्षित निकल जाता है.

हवाई युद्ध के बदलते नियम
रियान बोडेनहाइमर ने इंडियन एयरफोर्सकी रणनीति को ‘अब तक की सबसे बेहतरीन स्पूफिंग और डिसेप्शन बताया है, जिसका श्रेय उन्होंने राफेल के 'X-Guard' AI-इन्हांस्ड जैमिंग डीकॉय सिस्टम को दिया.

ऐसे में, इसकी तुलना U.S. के डीकॉय सिस्टम जैसे AN/ALQ-50 और ADM-160 MALD से की जा रही है. यह भारत की हवाई सुरक्षा में एक गेम-चेंजर है.

ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर में चीन का 'गंदा खेल', वरना इंडियन एयरफोर्स पाकिस्तान में मचाती और तबाही, जानें कैसे हुआ खुलासा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More