Indian Airforce destroyed Pak fighter jets: ऑपरेशन सिंदूर के वक्त भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर था. इस दौरान, भारतीय वायु सेना (IAF) ने पाकिस्तान वायु सेना (PAF) को कितना नुकसान पहुंचाया, इसका सच अब दुनिया के सामने आने लगा है. हाल ही में इंडोनेशियाई वायु सेना विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एक सेमिनार में यह खुलासा हुआ कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान PAF को भारी नुकसान उठाना पड़ा था. इस सेमिनार में इंडोनेशियाई वायु सेना अधिकारी ने दुनिया को बताया कि भारत ने पाकिस्तान के किन फाइटर जेट्स को एक झटके में तबाह कर दिया था.
इंडोनेशियाई वायुसेना अधिकारी ने खोली पोल
इंडोनेशियाई वायु सेना विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सेमिनार में, मई 2025 के भारत-पाकिस्तान संघर्ष को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. इसमें इंडोनेशियाई वायु सेना अधिकारी ने PAF को हुए बड़े नुकसान के बारे में दुनिया को बताया. साथ ही, इंडियन एयरफोर्स की पाकिस्तान के हवाई रक्षा नेटवर्क को पंगु बनाने की क्षमता पर जोर दिया.
पाकिस्तान के 6 फाइटर जेट्स हुए तबाह
इंडोनेशियाई वायु सेना के विश्लेषण में पाकिस्तान के चीनी-आपूर्ति वाले एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह फेल बताया गया, जिनमें HQ-9 और YLC-8E जैसे रडार शामिल थे.
साथ ही बताया, तबाह हुए 6 फाइटर जेट्स में तीन JF-17 थंडर जेट, दो मिराज III/V वेरिएंट और एक F-16 ब्लॉक 52 लड़ाकू विमान शामिल थे. ये नुकसान भोलाड़ी, जैकोबाबाद और सरगोधा जैसे ठिकानों पर हुए हवाई हमलों और जमीनी हमलों के दौरान हुए.
2 जासूसी विमान भी हुए तबाह
इतना ही नहीं, इंडियन एयरफोर्स ने 2 जासूसी विमान साब-2000 को भी पूरी तरह तबाह किया. इनमें से एक को भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र के अंदर 314-350 किमी की दूरी पर मार गिराया, जो एक ऐतिहासिक उपलब्धि थी.
वहीं, दूसरा विमान भोलारी एयर बेस पर ब्रह्मोस मिसाइल हमले में नष्ट हो गया. सेवानिवृत्त PAF एयर मार्शल मसूद अख्तर ने भी भोलाड़ी के नुकसान की पुष्टि की थी, और कहा था कि चार ब्रह्मोस मिसाइलों ने एक हैंगर को निशाना बनाया, जिसमें स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ और चार एयरमैन मारे गए.
इंडोनेशियाई सेमिनार में यह भी जानकारी दी गई कि 1 C-130 हरक्यूलिस परिवहन विमान भी तबाह हुआ. जो पाकिस्तानी एयरफोर्स के लॉजिस्टिक्स के लिए महत्वपूर्ण था. इसे नूर खान एयर बेस पर ब्रह्मोस मिसाइल हमले में नष्ट किया गया था.
रिपोर्ट के मुताबिक, लाहौर में चीनी LY-80 सिस्टम और कराची के मलिर में HQ-9 सिस्टम को हार्पी कामिकेज ड्रोन द्वारा नष्ट कर दिया गया, जिससे पाकिस्तान की हवाई रक्षा में कमजोरियां और उजागर हुईं.
ये भी पढ़ें- चीन के बजाय भारत के 'सुसाइड' ड्रोन खरीदेगा ये देश, ड्रैगन के 'घटिया' हथियार नहीं आए रास
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.