trendingNow1zeeHindustan2837964
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

इंडियन एयरफोर्स 5वीं पीढ़ी के 60 'स्टील्थ' फाइटर जेट से होगी लैस? चीन-पाक की चालों का देगी माकूल जवाब, जानें पूरा प्लान

Indian Air Force upgrade: यह कदम चीन और पाकिस्तान की बढ़ती सैन्य गतिविधियों का सीधा जवाब है. इन नए फाइटर जेट्स से देश की हवाई युद्धक क्षमता और मजबूत होगी, जिससे क्षेत्र में किसी भी चुनौती का सामना किया जा सकेगा.

इंडियन एयरफोर्स 5वीं पीढ़ी के 60 'स्टील्थ' फाइटर जेट से होगी लैस? चीन-पाक की चालों का देगी माकूल जवाब, जानें पूरा प्लान
  • IAF को तुरंत चाहिए 5वीं पीढ़ी के फाइटर जेट
  • चीन-पाकिस्तान को जवाब देने में बनाएगा सक्षम

IAF 5th gen stealth fighter jets: इंडियन एयरफोर्स अपनी ताकत में बड़ा इजाफा करने की तैयारी में है. वायुसेना ने पांचवीं पीढ़ी के कम से कम तीन स्क्वाड्रन 'स्टील्थ' फाइटर जेट्स (Stealth Fighter Jets) खरीदने की सिफारिश की है. इसका मतलब है कि कुल 60 ऐसे विमान भारतीय वायुसेना में शामिल हो सकते हैं, जो दुश्मनों की नजर में आसानी से नहीं आते, और जरूरत पड़ने पर माकूल जवाब देने में सक्षम होते हैं. तो चलिए, जानते हैं क्या है ये पूरा प्लान और कैसे ये 'स्टील्थ' जेट्स भारत के आसमान की सुरक्षा करेंगे.

क्यों चाहिए 'स्टील्थ' फाइटर जेट्स?
भारतीय वायुसेना की 5वीं पीढ़ी के फाइटर जेट्स की ये मांग, क्षेत्र में बढ़ते तनाव और चीन-पाकिस्तान के बदलते गठजोड़ को देखते हुए बेहद जरूरी है.

चीन-पाकिस्तान का खतरा- चीन के पास पहले से ही J-20 जैसे स्टील्थ फाइटर जेट हैं, और उसकी PL-15 मिसाइलें जिनकी रेंज 200-300 किमी रेंज है, वे LAC पर सीधा खतरा पैदा करती हैं. वहीं, पाकिस्तान भी अपने J-10CE और JF-17 ब्लॉक III जेट्स को PL-15E मिसाइलों से लैस कर रहा है, और तुर्की के आधुनिक रडार व मिसाइलों से लैस होने की ओर बढ़ रहा है.

मौजूदा बेड़ा और जरूरत- IAF के पास अभी सुखोई Su-30MKI, दसॉल्ट राफेल और HAL तेजस Mk1A जैसे 4th और 4.5-जनरेशन के फाइटर जेट्स का बेड़ा है. ये सभी बेहतरीन लड़ाकू विमान हैं, लेकिन उच्च खतरे वाले माहौल में चीन के J-20 जैसे स्टील्थ फाइटर का मुकाबला करने के लिए 'स्टील्थ' क्षमता वाले फाइटर जेट्स की कमी महसूस होती है.

भविष्य के युद्ध- रक्षा विश्लेषक सौरव झा ने हाल ही में बताया था कि ऊंचाई वाले 'झुंड ड्रोन' (swarm drones) से भी खतरा बढ़ रहा है, जिन्हें भारत की हवाई रक्षा मिसाइलों को खत्म करने के लिए डिजाइन किया गया है. ऐसे में, स्टील्थ, सुपरक्रूज क्षमता वाले और नेटवर्क-आधारित युद्ध क्षमताओं वाले एडवांस फाइटर जेट्स बहुत जरूरी हो गए हैं.

AMCA आने तक का बनेगा 'ब्रिज'
एक वरिष्ठ IAF अधिकारी के मुताबिक, ये प्रस्तावित 5वीं पीढ़ी के जेट तब तक काम आएंगे जब तक भारत का स्वदेशी AMCA (एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट) तैयार नहीं हो जाता.

बता दें, AMCA एक 5.5-जेनरेशन का स्टील्थ फाइटर है, जिसके 2035 के आसपास सेवा में आने की उम्मीद है. AMCA का विकास अभी शुरुआती दौर में है और इसके उत्पादन में 2030 से पहले शुरू होने की उम्मीद नहीं है. इसलिए, इन 60 जेट्स की खरीद तत्काल परिचालन जरूरतों को पूरा करने और लंबे समय तक स्वदेशी विकास का समर्थन करने के लिए एक व्यावहारिक तरीका है.

अमेरिकी और रूसी प्रस्तावों पर विचार
अमेरिका और रूस दोनों ने भारत को अपने 5वीं पीढ़ी के फाइटर जेट्स ऑफर किए हैं. इनमें अमेरिका का लॉकहीड मार्टिन F-35 लाइटनिंग II और रूस का सुखोई Su-57 फेलॉन शामिल हैं. रक्षा मंत्रालय इन दोनों प्रस्तावों पर गंभीरता से विचार कर रहा है और 2026 में कोई फैसला आने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- दुनिया के इन देशों के पास 'घातक' फाइटर जेट, पर उड़ाने वाला कोई नहीं; वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More