इंडियन एयरफोर्स की हवाई ताकत भविष्य में सातवें आसमान पर होगी. इसके लिए भारत तीन एडवांस लड़ाक विमान तैयार कर रहा है. जिनमें तेजस MK1A, तेजस MK2A और AMCA शामिल हैं. जिसे वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा है. ऐसे में, एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) के एक सीनियर जेट डिजाइनर ने खुलासा किया है कि भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल होने वाले नए लड़ाकू विमान, एक क्रांतिकारी सॉफ्टवेयर आर्किटेक्चर से लैस होंगे. आइए इस सिस्टम के बारे में आसान भाषा में समझते हैं.
लड़ाकू विमानों में 'स्मार्टफोन' जैसी अपडेट सुविधा
एडीए के डिजाइनर ने बताया कि तेजस एमके2 और एएमसीए के सॉफ्टवेयर सिस्टम को मॉड्यूलर आर्किटेक्चर के साथ डिजाइन किया जा रहा है, ठीक वैसे ही जैसे स्मार्टफोन को नियमित अपडेट मिलते हैं.
डिजाइनर ने स्पष्ट किया कि ‘जिस तरह मोबाइल फोन को नई सुविधाएं जोड़ने या कार्यक्षमता में सुधार करने के लिए ओवर-द-एयर अपडेट प्राप्त होते हैं, उसी तरह हमारे विमानों में भी सॉफ्टवेयर फ्रेमवर्क होंगे जो नई प्रणालियों और क्षमताओं के आसानी से जुड़ने की अनुमति देंगे.’
यह पारंपरिक विमान विकास से एक बड़ा बदलाव है, जहां पहले अपग्रेड करने में अक्सर पूरा डिजाइन बदलना पड़ता था या लंबे समय तक विमान को काम से बाहर रखना पड़ता था.
IAF खुद कर सकेगी छोटे सॉफ्टवेयर बदलाव
इस नई तकनीक का एक बड़ा फायदा यह है कि अब भारतीय वायुसेना (IAF) खुद ही छोटे सॉफ्टवेयर बदलाव सीधे कर पाएगी. उन्हें इसके लिए एडीए या किसी और मूल उपकरण निर्माता (OEM) पर पूरी तरह निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.
डिजाइनर ने आगे बताया कि ‘तेजस एमके2 और एएमसीए के लिए सॉफ्टवेयर ऐसा डिजाइन किया जाएगा कि IAF खुद ही छोटे अपडेट कर सके, जैसे मिशन के पैरामीटर बदलना या नए हथियार जोड़ना.’ ऐसे में, यह तरीका बाहरी एजेंसियों पर निर्भरता कम करेगा, अपडेट में लगने वाले समय को घटाएगा और विमानों की ऑपरेशनल फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ाएगा.
AMCA AI-पावर्ड से होगा लैस
AMCA. भारत का सबसे महत्वाकांक्षी फाइटर जेट प्रोजेक्ट है. जो पांचवीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान होगा. ऐसे में, इस सिस्टम का सबसे अधिक फायदा AMCA को ही मिलेगा. जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से संचालित निर्णय लेने की क्षमता, बिना पायलट वाले विमानों के साथ मिलकर काम करने की क्षमता, और गाइडेड-एनर्जी वेपन्स जैसी कई एडवांस सुविधाएं शामिल होंगी.
वहीं, इसका मॉड्यूलर सॉफ्टवेयर भारतीय वायुसेना को इन अत्याधुनिक तकनीकों को उनके विकसित होने पर इंटीग्रेट भी करेगा यानी आसानी से फिट बैठेगा. जिससे AMCA 2040 के दशक तक एक बहुत ही घातक लड़ाकू विमान बन जाएगा.
ये भी पढ़ें- इंडियन नेवी को मिलेगी घातक 'ब्लैक शार्क', दुश्मन की पनडुब्बियों का समंदर में ही बनेगा कब्रगाह; जानें ताकत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.