trendingNow1zeeHindustan2829772
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

इंडियन एयरफोर्स 'मोसाद' माफिक करेगी स्ट्राइक, 'स्काई स्टिंग' मिसाइल से दुश्मन की हवा होगी टाइट; जानें ताकत

इजराइल की प्रमुख डिफेंस कंपनी राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम्स ने भारत को अपनी अत्याधुनिक 'स्काई स्टिंग' छठी पीढ़ी की लॉन्ग-रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल (AAM) ऑफर की है. जो सुखोई लड़ाकू विमान की ताकत में इजाफा करेगी.

इंडियन एयरफोर्स 'मोसाद' माफिक करेगी स्ट्राइक, 'स्काई स्टिंग' मिसाइल से दुश्मन की हवा होगी टाइट; जानें ताकत
  • सुखोई लड़ाकू विमान में लगेगा स्काई स्टिंग मिसाइल
  • इजरायल की डिफेंस कंपनी ने भारत को किया ऑफर

भारत लगातार अपनी हवाई ताकत को बढ़ा रहा है. इसके लिए इंडियन एयरफोर्स को ऐसी घातक मिसाइलों से लैस किया जा रहा है, जो भविष्य की जंग में न केवल दुश्मनों को तबाह करेंगी, बल्कि अपना रत्ती भर भी नुकसान न कराए बिना जीत सुनिश्चित करेंगी. दरअसल, भारतीय वायुसेना जल्द ही इजरायल स्काई स्टिंग मिसाइल से लैस होने वाली है. जिससे सुखोई- 30MKI बेड़े की ताकत सातवें आसमान पर होगी.

क्या है 'स्काई स्टिंग' मिसाइल की खासियत?
'स्काई स्टिंग' मिसाइल की सबसे बड़ी खासियत, इसकी 250 किलोमीटर की रेंज है. जो कि तीन-पल्स वाले रॉकेट मोटर से चलती है. यह बढ़ी हुई किनेमेटिक पावर से अपनी घातक रेंज हासिल करती है. जिससे दुश्मनों को तुरंत जवाबी कार्रवाई देने की क्षमता बढ़ जाती है.

साथ ही, यह मिसाइल एक एडवांस्ड RF सीकर से लैस है, जिसमें अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक काउंटर-काउंटरमेजर्स तकनीक है. जिसकी मदद से यह हमले के आखिरी चरण के दौरान टारगेट को जल्दी लॉक करके सटीक हमला करती है.

IAF के लिए गेम चेंजर
इंडियन एयरफोर्स के बेड़े में 'स्काई स्टिंग' मिसाइल, युद्ध के मैदान में गेमचेंजर साबित होगी. जिससे खासकर Su-30MKI जैसे लड़ाकू विमानों की मारक क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी.

वहीं, मिसाइल की लॉन्ग-रेंज एंगेजमेंट कैपेबिलिटी, इंडियन एयरफोर्स के पायलटों को सुरक्षित दूरी से खतरों को बेअसर करने की क्षमता देगी, जिससे बियॉन्ड-विजुअल-रेंज कॉम्बैट में बढ़त हासिल होगी.

भारत-इजराइल की बढ़ती डिफेंस दोस्ती
राफेल का भारत के साथ सहयोग का एक मजबूत इतिहास रहा है, जिसमें बाराक-8 मिसाइल डिफेंस सिस्टम और स्पाइक एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल जैसे सिस्टम की सप्लाई शामिल है.

ऐसे में स्काई स्टिंग मिसाइल की पेशकश इस पार्टनरशिप को और मजबूत करती है, जो एडवांस्ड स्वदेशी और विदेशी डिफेंस टेक्नोलॉजी के साथ भारत के सशस्त्र बलों को आधुनिक बनाने की पहल के मुताबिक है.

यह डील न केवल भारत की हवाई युद्ध क्षमताओं को बढ़ाएगी, बल्कि इजरायल के साथ सामरिक संबंधों को भी गहरा करेगी, जिससे भारत की क्षेत्रीय सुरक्षा कई गुना बढ़ जाएगी.

ये भी पढ़ें- इंडियन आर्मी के पास होगा 'मिस्टर इंडिया' ड्रोन, बिना GPS के दुश्मन को ढूंढकर करेगा तबाह; जानें ताकत

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More