trendingNow1zeeHindustan2823925
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

चीन-पाकिस्तान की नींद उड़ाने आ रही 'LORA मिसाइल', इंडियन एयरफोर्स 400KM दूर से दुश्मन को करेगा तबाह

LORA मिसाइल की रेंज इतनी घातक है, जो भारतीय वायुसेना अपने फाइटर जेट्स को बिना किसी खतरे में डाले, दुश्मन के दूर-दराज के ठिकानों पर भी सटीक हमला करने में सक्षम बनाएगी.

चीन-पाकिस्तान की नींद उड़ाने आ रही 'LORA मिसाइल', इंडियन एयरफोर्स 400KM दूर से दुश्मन को करेगा तबाह
  • ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मिसाइल ने दिलाई बढ़त
  • भारतीय वायुसेना अपने बेड़े में करेगी शामिल

Indian Airforce Missile: भारत की मिसाइल ताकत दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है. दुनिया की सबसे घातक ब्रह्मोस जैसे मिसाइलों से लैस इंडियन एयरफोर्स को एक नई टेक्नोलॉजी से लैस मिसाइल मिलने वाली है. जो भारतीय लड़ाकू विमानों को नई ताकत देंगी. आइए जानते हैं इस 'LORA मिसाइल' की खासियत, जिसका नाम सुनते ही दुश्मनों की नींद उड़ने वाली है.

क्या है 'LORA मिसाइल'?
इंडियन एयरफोर्स, इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज द्वारा डेवलप की गई 'एयर LORA' मिसाइल को अपने बेड़े में शामिल करने पर विचार कर रही है. यह 'लॉन्ग-रेंज आर्टिलरी (LORA)' प्रेसिजन स्ट्राइक टैक्टिकल मिसाइल का एक एडवांस वर्जन है.

मई 2025 में हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ‘रैम्पेज एयर-लॉन्च्ड क्रूज मिसाइल’ (ALCM) की शानदार कामयाबी के बाद इंडियन एयरफोर्स को इसने काफी प्रभावित किया है. बता दें, रैम्पेज मिसाइल ने ही पाकिस्तान एयरफोर्स के सुक्कुर एयरबेस पर एक UAV हैंगर को तबाह किया था.

क्या है 'LORA मिसाइल' की खासियत?
'एयर LORA' की सबसे बड़ी खासियत उसकी 400 किलोमीटर की रेंज और 10-मीटर की कमाल की एक्यूरेसी है. यह मिसाइल सुपरसोनिक स्पीड से उड़ती है और दुश्मन के डिफेंस सिस्टम से बचने के लिए चकमा देने की क्षमता रखती है.

वहीं, इसका 'फायर-एंड-फॉरगेट' सिस्टम और अलग-अलग तरह के वॉरहेड्स इसे हार्ड और सॉफ्ट दोनों तरह के टारगेट्स के लिए परफेक्ट बनाते हैं, जिससे सीधे सटीक टारगेट को तबाह करने में मदद मिलती है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक Su-30 MKI फाइटर जेट 4 'एयर LORA' मिसाइलें कैरी कर सकता है.

इंडियन एयरफोर्स के कैसे देगी ताकत?
IDRW की रिपोर्ट के मुताबिक, रैम्पेज मिसाइल के 250 किमी रेंज के मुकाबले 'एयर LORA' मिसाइल ज्यादा घातक व सुरक्षित है. 'रैम्पेज' को दुश्मन के एयरस्पेस के करीब जाकर लॉन्च करना पड़ता है, जिससे फाइटर जेट्स को पाकिस्तान के HQ-9 या LY-80 जैसे एडवांस्ड एयर डिफेंस सिस्टम्स का खतरा होता है.

वहीं, 'एयर LORA' की रेंज 400 है. जो भारतीय लड़ाकू विमानों को सुरक्षित दूरी से सटीक अटैक करने की ताकत देंगे. जिससे दुश्मन के एंटी-एयरक्राफ्ट सिस्टम्स से किसी भी तरह के नुकसान का सामना नहीं करना पड़ेगा.

साथ ही इसकी घातक रेंज की जद में, पाकिस्तान और चीन के कई ठिकाने आसानी से आ जाएंगे. जिससे भारतीय वायुसेना की स्ट्राइक ताकत में भारी इजाफा होगा.

ये भी पढ़ें- वो ऐतिहासिक समझौता जो भारत-पाक युद्ध के बाद हुआ, आज के दिन 1972 में लिए गए थे ये बड़े फैसले

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More