trendingNow1zeeHindustan2816604
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

आर्मी से लेकर वायु सेना और नेवी तक, आगे नहीं टिकेगा दुश्मन, तीनों को मिल रहा पहले से भी खतरनाक ये जख्मी हथियार

India Defence News: फ्लेयर सिस्टम मिसाइल की रक्षात्मक क्षमताओं को बढ़ाता है लेकिन इसकी प्रभावशीलता उभरते हुए MANPADS खतरों के खिलाफ इसका अच्छा टेस्ट लेगी. भारत की सीमाओं पर विरोधियों द्वारा इसे तैनात किया गया है. 

आर्मी से लेकर वायु सेना और नेवी तक, आगे नहीं टिकेगा दुश्मन, तीनों को मिल रहा पहले से भी खतरनाक ये जख्मी हथियार

India Sub-Sonic Cruise Missile: भारत के पास जो अपनी स्वदेशी सब-सोनिक क्रूज मिसाइलें हैं उनकी रेंज बढ़ने वाली है. मिसाइल की ताकत को बढ़ाने के लिए एक काउंटर-प्रोटेक्शन सिस्टम के तहत काम हो रहा है, जिससे मिसाइलों की 1,500 किलोमीटर की रेंज का दावा किया गया है, जिसमें फ्लेयर तकनीक शामिल है. 

IDRW.org रिपोर्ट में विश्वसनीय स्रोतों के अनुसार कहा गया, यह लंबी दूरी की मिसाइलें हैं, जो वर्तमान में स्वदेशी प्रौद्योगिकी क्रूज मिसाइल (ITCM) कार्यक्रम के तहत भारतीय सेना, वायु सेना और नौसेना के लिए विकास के अधीन है, यह जल्द ही फ्लेयर्स से लैस होगी ताकि मानव-पोर्टेबल एयर-डिफेंस सिस्टम (MANPADS) और हीट-सीकिंग सीकर द्वारा निर्देशित क्लोज-कॉम्बैट मिसाइलों से होने वाले खतरों से बचा जा सके, चाहे वे विमान से लॉन्च की गई हों या जमीनी प्लेटफॉर्म से.

क्यों खतरनाक है ये मिसाइल?
सब-सोनिक क्रूज मिसाइल ITCM पहल के तहत तैयार हो रही हैं, जिसे रडार की पहचान से बचने के लिए कम ऊंचाई पर उड़ान भरने के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे सटीक हमलों के लिए इसकी स्टील्थ क्षमताएं बढ़ जाती हैं. हालांकि, यह कम दूरी तक जा पाती थी, जिस कारण यह MANPADS और कम दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों जैसे इन्फ्रारेड-गाइडेड खतरों के लिए कमजोर थी. अब एक फ्लेयर सिस्टम को जोड़ने से यह कमजोरी दूर हो जाएगी, जिससे मिसाइल अपने हीट सिग्नेचर की नकल करने वाले डिकॉय को तैनात करने में सक्षम हो जाती है, जिससे संभावित रूप से यह अपने सीकर्स को भ्रमित करके आने वाली मिसाइलों को चकमा दे सकती है.

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित, ITCM कार्यक्रम निर्भय मिसाइल की विरासत पर आधारित है, जिसमें माणिक टर्बो-फैन इंजन जैसी स्वदेशी तकनीकें शामिल हैं. मिसाइल की सबसे अच्छी बात ये कि भूमि, वायु और नौसेना प्लेटफार्मों के लिए है. इसे भारत की बहु-सेवा एकीकृत रॉकेट फोर्स के लिए एक महत्वपूर्ण संपत्ति माना जाता है. फ्लेयर्स को शामिल करना एक महत्वपूर्ण कदम को दिखाता है.

वहीं, फ्लेयर सिस्टम मिसाइल की रक्षात्मक क्षमताओं को बढ़ाता है लेकिन इसकी प्रभावशीलता उभरते हुए MANPADS खतरों के खिलाफ इसका अच्छा टेस्ट लेगी. भारत की सीमाओं पर विरोधियों द्वारा इसे तैनात किया गया है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More