trendingNow1zeeHindustan2692855
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

अपग्रेडेड रॉकेट गोला-बारूद के लिए RFI जारी, कहीं भी हो दुश्मन घुसकर करेगा वार

Defence News: रक्षा मंत्रालय मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम के लिए अपग्रेडेड रॉकेट गोला-बारूद बनाने की योजना बना रहा है. इसके लिए सूचना अनुरोध जारी किया गया है, जिससे विक्रेताओं और मैन्युफैक्चरर से जानकारी इकट्ठा करने में मदद मिलेगी.

अपग्रेडेड रॉकेट गोला-बारूद के लिए RFI जारी, कहीं भी हो दुश्मन घुसकर करेगा वार
  • रॉकेट गोला-बारूद के लिए RFI जारी
  • हर क्षेत्र में हमला करने के लिए सक्षम

Defence News: भारतीय सेना के हथियारों को मॉडर्न बनाने के लिए रक्षा मंत्रालय ने एक और बड़ा कदम उठाया है. इसके लिए अब ऐसे रॉकेट गोला-बारूद बनाए जाएंगे, जो देश भर में तैनात किए गए लॉन्चर्स से दागा जा सकता है. दरअसल, रक्षा मंत्रालय भारतीय सेना की सेवा में मौजूद 122mm ग्रैड BM-21 मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम के लिए, रॉकेट गोला बारूद खरीदने की योजना बना रहा है. इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए अनुरोध सूचना (RFI) जारी की है. इस फैसले से, संभावित विक्रेताओं की पहचान करने और इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में सक्षम, मूल उपकरण निर्माता (OEM) तथा अधिकृत विक्रेताओं से जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलेगी.

रक्षा मंत्रालय ने RFI की जारी
रिपोर्ट की मानें तो, वर्तमान में तैनात अलग-अलग लॉन्चर के अनुरूप अलग गोला-बारूद उपलब्ध हैं. ऐसे में अपग्रेडेड गोला बारूद भारतीय सेना की क्षमता को बढ़ाने में मददगार साबित होंगे. इसके लिए रक्षा मंत्रालय ने RFI जारी किया है, RFI का मतलब है Request for Information यानी सूचना अनुरोध, यह एक तरह की औपचारिक प्रक्रिया होती है, जिससे संभावित आपूर्तिकर्ताओं से किसी उत्पाद या सेवा के बारे में जानकारी एकत्र की जाती है. 

तोपखानों का संचालन होगा प्रभावी
RFI जारी होने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि पड़ोसी देशों से, किसी भी हालात में निपटने के लिए भारतीय सेना पूरी तरह तैयार है. अब भारतीय सेना की ग्रैड रॉकेट रेजिमेंट्स को ऐसे गोला-बारूद से लैस किया जाएगा, जिन्हें सभी प्रकार के इलाकों में तैनात किए गए लॉन्चर्स से दागा जा सके, जिनमें पर्वतीय क्षेत्रों सहित अन्य सभी भौगोलिक परिस्थितियां शामिल हैं.

वहीं इस रॉकेट गोला-बारूद के बनाने का मुख्य उद्देश्य भारतीय सेना के तोपखाने (Artillery) हमलों के संचालन को प्रभावी बनाना है. जिसले दुर्गम इलाकों में गोला-बारूदों की उपलब्धता और बढ़ जाएगी.

इस कदम का रणनीतिक महत्व
122mm ग्रैड BM-21 मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर प्रणाली भारतीय सेना की आर्टिलरी क्षमता का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. इस गोला-बारूद की खरीद से भारतीय सेना की अटैकिंग क्षमता को बढ़ावा मिलेगा और स्वदेशी रक्षा निर्माण क्षेत्र को भी मजबूती मिलेगी. वहीं रक्षा मंत्रालय ने इच्छुक विक्रेताओं से अनुरोध किया है कि वे इस प्रोजेक्ट से संबंधित अपने उत्पादों की जानकारी साझा करें. इससे भारतीय सेना को अत्याधुनिक गोला-बारूद की आपूर्ति सुनिश्चित करने और रक्षा आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें- 'तेजस' में हुई देरी तो एक्शन में आई डिफेंस कमेटी, मेक इन इंडिया का बजेगा डंका!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More