trendingNow1zeeHindustan2827294
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

ना बंदूक चीर पाएगी, ना ही राइफल! इंडियन आर्मी के पास होंगे ऐसे बुलेटप्रूफ हेलमेट और जैकेट

Indian Army Jacket and Helmet: भारतीय सेना को मजबूती देने के लिए SMPP कंपनी को 300 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इस डील के तहत 27,700 बुलेटप्रूफ जैकेट और 11,700 मजबूत हेलमेट तैयार होंगे. ये हेलमेट और बुलेटप्रूफ जैकेट इंडियन आर्मी के लिए ताकतवर ढाल साबित हो सकते हैं.

ना बंदूक चीर पाएगी, ना ही राइफल! इंडियन आर्मी के पास होंगे ऐसे बुलेटप्रूफ हेलमेट और जैकेट
  • 'मेक इन इंडिया' योजना का हिस्सा यह सौदा
  • भारत में बने सामान को बढ़ावा देना है
  •  

Indian Army Jacket and Helmet: भारतीय सेना अपने सैनिकों की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठा रही है. दिल्ली की एक कंपनी SMPP प्राइवेट लिमिटेड को 300 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया गया है. इस सौदे के तहत कंपनी 27,700 बुलेटप्रूफ जैकेट और 11,700 मजबूत हेलमेट बनाएगी. ये हेलमेट और बुलेटप्रूफ जैकेट इंडियन आर्मी के लिए ताकतवर ढाल साबित हो सकते हैं.

इमरजेंसी प्रोविजन के तहत तैयार होगा ऑर्डर
ऑर्डर प्राप्त करने वाली कंपनी SMPP प्राइवेट लिमिटेड ने एक बयान में कहा है कि इस ऑर्डर के तहत कंपनी इमरजेंसी प्रोविजन के तहत भारतीय सेना को बुलेटप्रूफ जैकेट और उन्नत बैलिस्टिक हेलमेट की आपूर्ति करेगी. माना जा रहा है कि सीमाओं पर और आतंकवाद विरोधी अभियानों में सैनिकों को तुरंत मजबूत सुरक्षा की जरूरत है. इस तेज प्रक्रिया से सैनिकों को जल्दी नए जैकेट और हेलमेट मिलेंगे, जिससे उनकी जान बचाने में मदद मिलेगी.

राइफल की गोली भी नहीं चीर पाएगी
SMPP कंपनी पहले भी मजबूत सुरक्षात्मक उपकरण बनाने के लिए जानी जाती है. इस ऑर्डर में बनने वाले बुलेटप्रूफ जैकेट गोलियों से कई तरह की सुरक्षा देंगे, खासकर राइफल की गोलियों से. साथ ही हेलमेट सैनिकों के सिर को बचाएंगे और इतने हल्के होंगे कि सैनिक आसानी से चल-फिर सकें. कंपनी के अनुसार, यह उन्नत बैलिस्टिक हेलमेट दुनिया का पहला हेलमेट है, जो AK-47 से दागे जाने वाले घातक हार्ड स्टील की गोली से भी बचा लेगा.

मेक इन इंडिया को बढ़ावा
यह सौदा भारत सरकार की 'मेक इन इंडिया' योजना का हिस्सा है, जिसमें भारत में बने सामान को बढ़ावा देना है. SMPP जैसी भारतीय कंपनी को यह ऑर्डर देकर सरकार सेना की जरूरतें पूरी करने के साथ-साथ देश में रक्षा सामान बनाने के काम को भी बढ़ा रही है. इससे भारत का रक्षा उद्योग और मजबूत होगा.

आधुनिकीकरण की ओर बढ़ रहे कदम
यह ऑर्डर भारतीय सेना के आधुनिकीकरण का हिस्सा है. सेना चाहती है कि उसके सैनिकों के पास सबसे अच्छे उपकरण हों. इन नए जैकेट और हेलमेट से सैनिकों की युद्ध में सुरक्षा बढ़ेगी.

Read More