trendingNow1zeeHindustan2838136
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

इंडियन आर्मी को मिलेगा घातक 'जासूस' ड्रोन, ताकत देख बदल जाएगी दुश्मन की 'टोन'; जानें कितना कारगर?

Indian Army Drone: यह नया ड्रोन एक ट्रेनर एयरक्राफ्ट से प्रेरित होकर बनाया गया है. इसमें आगे की तरफ एक प्रोपेलर लगा है और इसका ढांचा काफी हल्का है, जिसमें सिर्फ दो मुख्य लैंडिंग गियर हैं.

इंडियन आर्मी को मिलेगा घातक 'जासूस' ड्रोन, ताकत देख बदल जाएगी दुश्मन की 'टोन'; जानें कितना कारगर?
  • इंडियन आर्मी के लिए जासूसी में होगा मददगार
  • टाटा कंपनी ने डेवलप किया बेहद हल्का ड्रोन

Indian Army MALE Drone features: भारत की सेना को जल्द ही एक नया 'जासूस' मिल सकता है. एक जानी-मानी भारतीय एयरोस्पेस और डिफेंस निर्माता कंपनी ने अपना पहला छोटा मीडियम-एल्टीट्यूड लॉन्ग-एंड्यूरेंस (MALE) अनमैन्ड एरियल व्हीकल (UAV) दिखाया है. तो आइए जानते हैं इस नए ड्रोन की खासियत और ताकत, जिनका नाम सुनते ही दुश्मनों के खेमें में खलबली मच गई है.

क्या है यह नया MALE ड्रोन?
यह नया MALE UAV अभी शुरुआती स्टेज में है, लेकिन इसे कम खर्च और आसानी से रखरखाव पर जोर देकर डिजाइन किया गया है. जिसे टाटा एडवांस सिस्टम लिमिटेड डेवलप कर रही है. वहीं, इसमें आगे लगा प्रोपेलर और हल्का एयरफ्रेम इसे ईंधन-कुशल बनाता है, जो MALE-क्लास ड्रोन के लिए जरूरी 30 घंटे की उड़ान क्षमता हासिल करने में मदद करेगा.

क्या है MALE ड्रोन की खासियतें?
इस ड्रोन की सबसे बड़ी खासियत है, यह बेहद हल्का है और तैनात करने में आसान है. इसमें केवल दो मुख्य लैंडिंग गियर होने से यह हल्का है, जिससे उत्पादन लागत कम हो सकती है और इसे कठिन जगहों पर भी आसानी से तैनात किया जा सकता है.

वहीं, यह खास तौर पर खुफिया जानकारी जुटाने के मिशन के लिए बना है. साथ ही, हल्के एयरफ्रेम में एडवांस कंपोजिट सामग्री को शामिल करने की उम्मीद है, जो ग्लोबल OEM जैसे एयरबस और लॉकहीड मार्टिन के लिए एयरक्राफ्ट कंपोनेंट्स बनाने में कंपनी की विशेषज्ञता के मुताबिक है.

क्या है इस ड्रोन की चुनौतियां?
इस ड्रोन के इंजन की जानकारी अभी पूरी तरह सामने नहीं आई है. लेकिन कंपनी स्वदेशी इंजन पर काम कर रही है, या फिर अंतरराष्ट्रीय सप्लायर्स से इंजन ले सकती है ताकि डेवलपमेंट तेजी से हो. हालांकि, इसका सरल और हल्का डिजाइन भारी पेलोड को बहुत ऊंचाई तक ले जाने की क्षमता को सीमित कर सकता है.

साथ ही, यह नया UAV DRDO के आर्चर-एनजी ड्रोन से मुकाबला करेगा. बता दें, आर्चर-एनजी 24 घंटे तक उड़ सकता है और इसमें हथियार लगाने की क्षमता भी है, जिसमें स्मार्ट एंटी-एयरफील्ड वेपन्स (SAAW) और एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलें (ATGM) शामिल हैं.

आर्चर-एनजी का डिजाइन ट्विन-बूम और पुशर-प्रोपेलर वाला है, जबकि यह नया ड्रोन सिंपलर और नोज-प्रोपेलर कॉन्फिगरेशन वाला है, जो इसे विवादित माहौल के लिए हल्का और अधिक फुर्तीला प्लेटफॉर्म बना सकता है.

ये भी पढ़ें- इंडियन एयरफोर्स के 'तेजस' की दहाड़ होगी और मजबूत, अमेरिकी F404 इंजन से रफ्तार होगी दोगुनी; जानें पूरी प्लानिंग

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More