Indian Army artillery PULS rocket system: आज जंग के मैदान में, लंबी दूरी से दुश्मन के ठिकानों को सटीकता से निशाना बनाना किसी भी सेना की बड़ी ताकत होती है. इसी क्षमता को और मजबूत करने के लिए भारत लगातार नई तकनीकों को अपना रहा है और घरेलू उत्पादन पर जोर दे रहा है. इसी कड़ी में भारत की NIBE लिमिटेड ने इजराइल की प्रमुख रक्षा कंपनी Elbit Systems के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी के तहत, Elbit Systems का अत्याधुनिक 'PULS' यानी प्रेसिजन एंड यूनिवर्सल लॉन्चिंग सिस्टम भारत में निर्मित किया जाएगा. जिसकी खूबियां दुश्मन के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं होगा.
क्या है PULS आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम?
PULS यानी प्रेसिजन एंड यूनिवर्सल लॉन्चिंग सिस्टम एक मॉड्यूलर आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम है, जिसे Elbit Systems ने विकसित किया है. मॉड्यूलर का मतलब है कि यह एक ही लॉन्चर से अलग-अलग प्रकार की मिसाइलों और रॉकेटों को फायर करने में सक्षम है. NIBE लिमिटेड इस साझेदारी के तहत, भारत में इस अत्याधुनिक सिस्टम का निर्माण और एकीकरण करेगा.
क्या है PULS की खूबियां?
PULS सिस्टम को इसके मल्टीरोल और सटीकता के लिए जाना जाता है. यह AccuLAR-122 (35 किमी रेंज), AccuLAR-160 (45 किमी रेंज), EXTRA (एक्सटेंडेड रेंज आर्टिलरी, 150 किमी रेंज) और Predator Hawk (300 किमी रेंज) जैसी कई तरह की सटीक गाइडेड मिसाइलों और रॉकेटों को फायर कर सकता है.
साथ ही, ये सभी रॉकेट और मिसाइलें अत्यधिक सटीकता से अपने लक्ष्य को भेदने में सक्षम हैं, जिससे दुश्मन के महत्वपूर्ण ठिकानों, कमांड सेंटरों, टैंकों और बख्तरबंद वाहनों को एक झटके में नष्ट किया जा सकता है.
इतना ही नहीं, यह सिस्टम तेजी से तैनात किया जा सकता है और कम समय में ही हमला करने के लिए तैयार हो जाता है. वहीं, यह कम समय में बड़ी मात्रा में गोलाबारी करने की क्षमता रखता है, जिससे दुश्मन पर भारी दबाव बनाया जा सकता है. ऐसे में, इसकी मल्टीरोल कैपिसिटी इसे रेगिस्तानी, पहाड़ी या मैदानी इलाकों सहित अलग-अलग इलाकों में कारगर बनाती है.
भारत में बनेगा ये घातक सिस्टम
PULS सिस्टम का भारत में निर्माण होने से विदेशी आयात पर निर्भरता कम होगी और देश की रक्षा विनिर्माण क्षमताएं बढ़ेंगी. साथ ही, इस तरह की साझेदारी से भारत को अत्याधुनिक मिसाइल और रॉकेट तकनीक तक पहुंच मिलती है, जिससे स्थानीय कौशल और विशेषज्ञता का विकास होता है.
ये भी पढे़ं- चीन में सदी का सबसे भीषण भूकंप: 2,40,000 लोगों की हुई दर्दनाक मौत; जानें 28 जुलाई का इतिहास
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.