trendingNow1zeeHindustan2653090
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

जब भारत के इस मंदिर में महमूद गजनवी ने दिखाई थी क्रूरता, लूटकर ले गया था अरबों का खजाना

महमूद गजनवी ने भारत पर एक या दो बार नहीं, बल्कि 17 बार हमले कर इसे बहुत क्षति पहुंचाई. इस दौरान महमूद गजनवी ने न सिर्फ हजारों-लाखों हिन्दुओं को मौत के घाट उतारा, बल्कि उसने ढेरा सारा खजाना भी लूट लिया.

जब भारत के इस मंदिर में महमूद गजनवी ने दिखाई थी क्रूरता, लूटकर ले गया था अरबों का खजाना
  • गजनवी ने किया भारत को खोखला
  • भारत से खजाना लूट ले गया गजनवी

नई दिल्ली: भारत प्राचीन काल से ही यातनाएं झेलता आ रहा है. मुगलों से लेकर अंग्रेजों तक ने इसे खूब लूटा. मुगलों और अंग्रेजों के शासन से पहले भी भारत पर कई बार हमले हुए और इसे क्षति पहुंचाते रहे. जब-जब भारत में हमलों की चर्चा होगी, तब-तब इसमें महमूद गजनवी की क्रूरता का जिक्र किया जाएगा. कहते हैं कि गजनवी ने भारत को जितना लूटा, उतना दूसरा कोई भी आक्रमणकारी इसे नहीं लूट पाया.

इतिहास के पन्नों में दर्ज है गजनवी की क्रूरता

इतिहास के पन्नों में दर्ज है कि गजनवी के भारत पर 17 बार हमले किए और इस दौरान वह इसकी संपत्ति लूटकर अपने साथ अफगानिस्तान ले गया. कम ही लोगों को पता होगा कि गजनवी ने भारत के एक मशहूर मंदिर पर भी हमला किया था, जहां वह अरबों की संपत्ति लूटकर ले गया. महमूद गजनवी 971 से 1030 ई. तक गजनी साम्राज्य का बादशाह रहा. इसी दौरान इस दौरान उसने भारत पर 17 बार आक्रमण किए. गजनवी के आक्रामण का सिलसिला 1000 ई. में शुरू हुआ था, जब उसने हिन्दू शासक जयपाल को मात दी.

गजनवी ने कब-कब किए भारत पर हमले

गजनवी का आक्रामण भारत पर 1005 में भी हुआ. गजनवी का कहर यहीं नहीं रुका. इसके बाद भी वह लगातार भारत को निशाना बनाता रहा. उसने 1006, 1007, 1011 और 1013 में भी भारत पर लगातार हमले किए. गजनवी के भारत पर सबसे बड़े हमलों में से एक था गुजरात के सोमनाथ मंदिर पर किया गया हमला, जो उसने 1024 ई. में किया था. इस वक्त भीमदेव का काठियावाड़ का शासन हुआ करता था.

हजारों लोगों को मौत के घाट उतारा

बताया जाता है कि जब काठियावाड़ को गजनवी के आक्रमण की सूचना मिली तो वह वहां से भाग खड़ा हुआ. कहा जाता है कि गजनवी ने लगभग 5000 सैनिकों के साथ सोमनाथ मंदिर पर हमला बोल दिया था. इस दौरान उसने मंदिर के हजारों पुजारियों और हिन्दुओं को मौत के घाट उतार दिया और यहां से सबकुछ लूट कर ले गया.

लूट गया अरबों का सामान

सोमनाथ मंदिर में लूटपाट के दौरान गजनवी यहां से अपने साथ ढेर सारा सोना और काफी कीमती सामान ले गया. रिपोर्ट्स की मानें तो उसने मंदिर से 6 टन सोना, दुर्लभ शिवलिंग, लाल चंदन से बना मंदिर का मुख्य दरवाजा भी लूट लिया. इतना ही वह यहां से हीरे-जवाहरात भी अपने साथ ले गया था, कहते है कि इनकी कीमत 5 अरब रुपये से भी ज्यादा थी.

ये भी पढ़ें- छावा नहीं आते औरंगजेब की गिरफ्त में, अगर न होते ये दो गद्दार रिश्तेदार!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More