trendingNow1zeeHindustan2721567
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

Rafale-M deal: भारत ने दी मंजूरी, फ्रांस कब करेगा डील फाइनल? भारतीय नौसेना को 26 राफेल का इंतजार

Rafale-M deal status: डील में 22 सिंगल-सीटर राफेल-एम जेट और 4 ट्विन-सीटर राफेल ट्रेनर शामिल हैं. राफेल एम लड़ाकू विमान भारतीय नौसेना के मिग 29K बेड़े की जगह लेंगे और हिंद महासागर क्षेत्र में नौसेना की हवाई शक्ति को बढ़ाएंगे, जहां अस्थिरता काफी बढ़ गई है.

Rafale-M deal: भारत ने दी मंजूरी, फ्रांस कब करेगा डील फाइनल? भारतीय नौसेना को 26 राफेल का इंतजार

Rafale M for Indian Navy: फ्रांस के रक्षा मंत्री सेबेस्टियन लेकॉर्नू महत्वपूर्ण राफेल एम (Rafale M) सौदे को अंतिम रूप देने के लिए मई के पहले सप्ताह में भारत की यात्रा पर आ सकते हैं. इस महीने की शुरुआत में भारत सरकार ने अपनी तरफ से इस डील को मंजूरी दे चुकी है.

भारतीय नौसेना के लिए 26 राफेल एम खरीदे जाने हैं. यह डील 63,000 करोड़ रुपये की बताई जा रही है, जो सीधा सरकार से सरकार के बीच होनी है. ऐसे में भारत ने अपनी मंजूरी दे दी है. देखना ये है कि फ्रांस की तरफ से डील फाइनल कब होती है.

रक्षा मंत्री लेकोर्नू की यात्रा के दौरान एक बार यह सौदा संपन्न हो जाने के बाद, जो नौसेना के लिए राफेल खरीदने की सालों से बातचीत चल रही थी, उसपर औपचारिक रूप से मुहर लग जाएगी.

इस सौदे में 22 सिंगल-सीटर राफेल-एम जेट और 4 ट्विन-सीटर राफेल ट्रेनर शामिल हैं. राफेल एम लड़ाकू विमान भारतीय नौसेना के मिग 29K बेड़े की जगह लेंगे और हिंद महासागर क्षेत्र में नौसेना की हवाई शक्ति को बढ़ाएंगे, जहां अस्थिरता बढ़ गई है.

ये जेट भारत के विमानवाहक पोत INS विक्रांत और INS विक्रमादित्य से संचालित होंगे.

जुलाई 2023 में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने बातचीत का रास्ता साफ करते हुए आवश्यकता की स्वीकृति (AoN) को मंजूरी दे दी. यह सौदा 2016 में भारतीय वायुसेना के लिए 36 राफेल जेट की भारत की पिछली खरीद पर आधारित है, जब फ्रांस भारत का प्रमुख रक्षा साझेदार बनकर उभरा था.

कब तक मिलेंगे राफेल?
राफेल एम विमानों की डिलीवरी अनुबंध को अंतिम रूप दिए जाने के लगभग चार साल बाद शुरू होने की बात कही जा रही है. भारतीय नौसेना को 2029 के अंत तक पहला बैच मिलने की उम्मीद है, जबकि पूरा ऑर्डर 2031 तक पूरा हो जाएगा.

भारत और फ्रांस के रक्षा संबंध
1998 में रणनीतिक साझेदारी स्थापित होने के बाद से भारत और फ्रांस के रक्षा संबंधों में काफी तेजी से प्रगति हुई है. फ्रांस न केवल भारत के लिए एक महत्वपूर्ण हथियार आपूर्तिकर्ता के रूप में उभरा है, बल्कि वह अगली पीढ़ी के जेट इंजनों के विकास में सहयोग सहित 'मेक इन इंडिया' पहल का भी समर्थन कर रहा है.

दोनों नियमित रूप से सैन्य अभ्यास करते हैं. वरुण नौसेना अभ्यास के लिए, शक्ति सेना अभ्यास के लिए और गरुड़ वायु अभ्यास के लिए दोनों एक साथ आते हैं. इस साल की शुरुआत में पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा के दौरान भारतीय पक्ष ने फ्रांस को अपना पिनाका रॉकेट लॉन्चर निर्यात करने का प्रस्ताव दिया था.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

TAGS

Read More