trendingNow1zeeHindustan2744691
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

INS Tamal: भारत के पास होगा दुनिया का सबसे घातक वॉरशिप, PAK नेवी के पास नहीं इस जंगी जहाज का तोड़!

Indian Navy will get INS Tamal: भारतीय नौसेना को 28 मई 2025 को रूस से मल्टी-रोल स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट 'INS तमाल' मिलेगा. INS तमाल ब्रह्मोस मिसाइल और एंटी-सबमरीन हथियारों से लैस है. ये दुनिया के सबसे घातक वॉरशिप्स में से एक है. यह 30 नॉट की रफ्तार से 3000 किमी की दूरी तय कर सकता है. इसका वजन 3900 टन है.

INS Tamal: भारत के पास होगा दुनिया का सबसे घातक वॉरशिप, PAK नेवी के पास नहीं इस जंगी जहाज का तोड़!
  • 3000 किमी की दूरी तय करने में सक्षम
  • ब्रह्मोस मिसाइल फायर करने की क्षमता

Indian Navy will get INS Tamal: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बहुत बढ़ गया है. इसी बीच भारतीय नेवी के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. भारत को रूस से 28 मई को  मल्टी रोल स्टेल्श गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट 'INS तमाल' मिलने वाला है. हालांकि, जून 2025 में इसे आधिकारिक तौर पर इंडियन नेवी में शामिल किया जाएगा. 

2016 में रूस से हुआ था सौदा
रूस और भारत के बीच साल 2016 में समझौता हुआ था. इसके तहत रूस को 4 तलवार श्रेणी के स्टील्थ फ्रिगेट्स बनाने का जिम्मा सौंपा गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 9 दिसंबर 2024 को INS तुशील भारतीय नौसेना में शामिल किया. अब रूस NS तमाल भारतीय नौसेना के लिए भेज रहा है. रूस में नेवी के क्रू को 'INS तमाल' का इस्तेमाल करने की ट्रेनिंग भी दी जा रही है.

दुनिया का सबसे घातक वॉरशिप
INS तमाल को दुनिया के सबसे घातक वॉरशिप में से एक है. इसे और खतरनाक बनाने के लिए इसमें एंटी शिप मिसाइल ब्रह्मोस को भी फिट किया गया है. INS तमाल पर मल्टी-रोल हेलीकॉप्टर की तैनाती हो सकती है. ये निगरानी करने और लड़ाकू मिशनों में अहम भूमिका निभाने में कारगर हैं. 

INS तमाल की ये खूबियां चर्चा में
- 30 नॉटिकल मील प्रति घंटे की रफ्तार
- एक बार में 3000 किमी तक की दूरी तय करने में सक्षम
- एंटी शिप ब्रह्मोस मिसाइल फायर करने की क्षमता
- दुश्मन की सबमरीन से निपटने के लिए एंटी सबमरीन रॉकेट्स और टॉरपीडो से लैस
- इस वॉरशिप का वजन 3900 टन के आसपास
- इस पर हेलीकॉप्टर भी तैनात किए जा सकते हैं

ये भी पढ़ें- 2040 तक तैयार होगा छठी पीढ़ी के फाइटर जेट का प्रोटोटाइप, AMCA से इन मायनों में होगा 2 कदम आगे!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More