trendingNow1zeeHindustan2794691
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

भारत के 5 सबसे महंगे स्कूल, 3 बच्चों की फीस में ही खरीद सकते हैं आलीशान फ्लैट!

India's most expensive school: आज के समय में शिक्षा एक बड़ा निवेश बन गई है, और भारत में कुछ ऐसे स्कूल हैं जहां पढ़ाई का खर्च सुनकर अच्छे-अच्छे लोगों के होश उड़ जाते हैं.

भारत के 5 सबसे महंगे स्कूल, 3 बच्चों की फीस में ही खरीद सकते हैं आलीशान फ्लैट!
  • इन स्कूलों की फीस 15 लाख से भी ज्यादा
  • दुनिया भर के टॉप स्कूल की लिस्ट में शुमार

भारत में एक तरफ जहां मुफ्त शिक्षा देने की कवायद की जाती है, तो दूसरी ओर भारत में कुछ ऐसे भी स्कूल हैं, जिनकी फीस लाखों में है. ये स्कूल न केवल बेहतरीन शिक्षा और सुविधाएं देते हैं, बल्कि इनकी फीस इतनी ज्यादा है कि आम आदमी के लिए कल्पना करना भी मुश्किल है. इन स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने का खर्च इतना ज्यादा है कि अगर आप अपने तीन बच्चों की एक साल की फीस जोड़ लें, तो उतने में किसी आलीशान शहर में एक शानदार फ्लैट खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं भारत के ऐसे ही 5 सबसे महंगे स्कूलों के बारे में, जिनकी फीस सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.

1. वुडस्टॉक स्कूल, मसूरी (Woodstock School, Mussoorie)
उत्तराखंड के मसूरी की हसीन पहाड़ियों में बसा वुडस्टॉक स्कूल भारत के सबसे महंगे स्कूलों में से एक है. यह एशिया के सबसे पुराने बोर्डिंग स्कूलों में भी शामिल है. यहां की सालाना फीस 16 लाख से 18 लाख रुपये या उससे भी ज्यादा हो सकती है, जो कक्षाओं और सुविधाओं पर निर्भर करता है. यह स्कूल अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा और शानदार माहौल के लिए जाना जाता है.

2. द दून स्कूल, देहरादून (The Doon School, Dehradun)
देहरादून का द दून स्कूल भारत के सबसे प्रतिष्ठित और महंगे स्कूलों में से एक है, जिसे अक्सर 'भारत का ईटन कॉलेज' कहा जाता है. यह सिर्फ लड़कों का बोर्डिंग स्कूल है, जिसकी स्थापना 1935 में हुई थी. यहाँ की सालाना फीस भारतीय छात्रों के लिए 10 लाख से 12 लाख रुपये तक हो सकती है, जबकि विदेशी छात्रों के लिए यह और भी ज्यादा होती है. यह स्कूल अपने एकेडमिक एक्सीलेंस और नामी पूर्व छात्रों के लिए दुनिया भर में मशहूर है.

fallback

3. गुड शेफर्ड इंटरनेशनल स्कूल, ऊटी (Good Shepherd International School, Ooty)
तमिलनाडु की नीलगिरी पहाड़ियों में स्थित गुड शेफर्ड इंटरनेशनल स्कूल भी भारत के टॉप महंगे स्कूलों में गिना जाता है. यह सह-शिक्षा वाला बोर्डिंग स्कूल है, जो अपनी आधुनिक सुविधाओं और अंतरराष्ट्रीय पाठ्यक्रम (जैसे आईबी) के लिए जाना जाता है. यहाँ की सालाना फीस ग्रेड स्तर के आधार पर 6 लाख से 15 लाख रुपये तक हो सकती है. बता दें, इस स्कूल की स्थापना 1977 में डॉ. पीसी थॉमस और एल्सम्मा थॉमस ने की थी. 

4. इकोल मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल, मुंबई (Ecole Mondiale World School, Mumbai)
मुंबई जैसे महंगे शहर में स्थित इकोल मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल अपनी वर्ल्ड-क्लास सुविधाओं और अंतरराष्ट्रीय शिक्षा के लिए जाना जाता है. यह मुंबई के सबसे महंगे स्कूलों में से एक है. यहाँ की सालाना फीस लगभग 9 लाख से 11 लाख रुपये तक होती है. यह स्कूल महानगर के छात्रों को हाई क्वालिटी वाली वैश्विक शिक्षा प्रदान करता है. बता दें, इस स्कूल की स्थापना 2004 में हुई थी. इसे मुंबई में पहला पूर्ण-स्पेक्ट्रम अंतर्राष्ट्रीय बैकलॉरिएट (IB) स्कूल के रूप में स्थापित किया गया था.

5. मेयो कॉलेज, अजमेर (Mayo College, Ajmer)
|राजस्थान के अजमेर में स्थित मेयो कॉलेज लड़कों के लिए एक ऐतिहासिक और प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूल है, जिसकी स्थापना 1875 में हुई थी. इसे भारत के सबसे पुराने पब्लिक स्कूलों में से एक माना जाता है. यहाँ की सालाना फीस 6.5 लाख रुपये से लेकर 18 लाख रुपये तक जा सकती है, खासकर एनआरआई छात्रों के लिए यह अधिक होती है. यह स्कूल अपनी शाही विरासत और शानदार खेल सुविधाओं के लिए प्रसिद्ध है.

ये स्कूल न केवल शिक्षा का केंद्र हैं, बल्कि अपने छात्रों को एक खास जीवनशैली और सुविधाएं भी देते हैं, जिनकी कीमत वाकई बहुत ज्यादा होती है.

ये भी पढ़ें- सुखोई को 'सुपर-डुपर' बनाकर ही दम लेगा DRDO, इन 2 चीजों से लैस होने वाला है फाइटर जेट!
Read More