About Rani Kamalapati Railway Station: भारतीय रेलवे अपने रेल नेटवर्क और सुविधाओं का तेजी से विस्तार कर रहा है. जब भी रेलवे स्टेशनों की विश्वस्तरीय सुविधाओं की बात होती है, तो ज्यादातर लोग बेंगलुरु, दिल्ली या मुंबई जैसे बड़े शहरों के बारे में सोचते हैं. हालाँकि, मध्य प्रदेश का भोपाल, जो इन बड़े शहरों से अलग है, देश का पहला निजी क्षेत्र द्वारा संचालित रेलवे स्टेशन है जिसमें हवाई अड्डे जैसी सुविधाएं हैं. पहले हबीबगंज स्टेशन के नाम से जाना जाने वाला यह स्टेशन अब रानी कमलापति रेलवे स्टेशन है.
भारत का पहला निजी रेलवे स्टेशन
उच्चतम सुविधाओं वाला भारत का पहला निजी रेलवे स्टेशन भोपाल में स्थित है. भारत का पहला निजी और विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन रानी कमलापति है, जिसे पहले हबीबगंज रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाता था (नवंबर 2021 में इसका नाम बदल दिया गया). यह एक कन्वेंशन सेंटर, एक होटल, एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, कार्यालय, दुकानें, एक हाई-स्पीड एस्केलेटर, एक लिफ्ट, एक बड़ा पार्किंग स्थल, पेयजल, 24 घंटे बिजली बैकअप और एक वातानुकूलित लॉबी सहित कई सुविधाएं प्रदान करता है.
यह भोपाल, मध्य प्रदेश के हबीबगंज इलाके में स्थित है.
हवाई अड्डे की सुविधाओं वाला रेलवे स्टेशन
भारतीय रेलवे के 'स्टेशन आधुनिकीकरण मिशन' के तहत, इस स्टेशन का नवीनीकरण किया गया है. रानी कमलापति स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्री निम्नलिखित सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं:
-एक विशाल सभास्थल और एक आधुनिक प्रतीक्षालय
-एडवांस पार्किंग स्थल
-सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल
-AC लॉबी
-सौर ऊर्जा से संचालित भवन
-सीसीटीवी निगरानी प्रणाली और उन्नत सुरक्षा
-फूड कोर्ट और लक्जरी शॉपिंग सेंटर
निजी रेलवे स्टेशन का मालिक कौन है?
इसके साथ ही स्टेशन का कोड भी HBJ से बदलकर RKMP कर दिया गया. बंसल समूह ने भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम (IRSDC) के साथ मिलकर इस परियोजना को सफलतापूर्वक पूरा किया. गौरतलब है कि हालांकि इस स्टेशन का स्वामित्व भारतीय रेलवे के पास है, लेकिन अब इसका संचालन और रखरखाव निजी क्षेत्र संभालता है, जिससे सार्वजनिक निगरानी बनाए रखते हुए सेवाओं में सुधार होता है.
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का महत्व
नई दिल्ली और चेन्नई के बीच भारतीय रेलवे की मुख्य लाइन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से होकर गुजरती है. यह भारतीय रेलवे के पश्चिम मध्य रेलवे जोन (WCR) का हिस्सा है और भोपाल रेलवे डिवीजन का मुख्यालय यहीं स्थित है. यह मुख्य भोपाल रेलवे स्टेशन, भोपाल जंक्शन के लिए एक बैकअप स्टेशन के रूप में कार्य करता है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.