trendingNow1zeeHindustan2569251
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

SpaDeX Mission: स्पैडेक्स मिशन के लिए लॉन्चिंग पैड पहुंचा रॉकेट, जानें इस मिशन का मकसद और भारत को क्या फायदा?

SpaDeX Mission:  इस मिशन के सफल होने पर भारत को डॉकिंग टेक्निक में महारत हासिल करने में काफी मदद मिलेगी. यह टेक्नोलॉजी भारत को चांद से सैपंल वापस लाने और  भारतीय अंतरिक्ष केंद्र (BAS) के निर्माण के लिए बेहद महत्पूर्ण है. 

SpaDeX Mission: स्पैडेक्स मिशन के लिए लॉन्चिंग पैड पहुंचा रॉकेट, जानें इस मिशन का मकसद और भारत को क्या फायदा?

  • भारत लॉन्च करेगा स्पैडेक्स मिशन 
  • मिशन से डॉकिंग टेक्नीक में मिलेगी

नई दिल्ली:  SpaDeX Mission: भारत कुछ ही दिनों में एक और कीर्तिमान रचने के लिए तैयार है. बता दें कि देश के 'SpaDeX मिशन' के रॉकेट PSLV-C60 को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर के पहले प्रक्षेपण पैड पर ले जाया गया है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) 30 दिसंबर 202 को  'SpaDeX मिशन' लॉन्च कर सकता है.  

मिशन का मकसद 
इस मिशन का मकसद अंतरिक्ष में स्पेस क्राफ्ट को डॉक-अनडॉक करने के लिए जरूरी तकनीक का विकसित करना और उसका प्रदर्शन करना है. बता दें कि एक अंतरिक्ष यान के दूसरे अंतरिक्ष यान से जुड़ने को डॉकिंग कहते हैं. वहीं अंतरिक्ष में जुड़े 2 स्पेसक्राफ्ट के अलग होने को अनडॉकिंग बोला कहा जाता है. इस मिशन के सफल होने पर भारत को डॉकिंग टेक्निक में महारत हासिल करने में काफी मदद मिलेगी. यह टेक्नोलॉजी भारत को चांद से सैपंल वापस लाने और  भारतीय अंतरिक्ष केंद्र (BAS) के निर्माण के लिए बेहद महत्पूर्ण है. 

इस टेक्नीक में मिलेगी मदद 
ISRO ने शनिवार 22 दिसंबर 2024 को 'X'पर एक पोस्ट किया और लिखा,' SpaDeX मिशन, भारत की अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं की ओर एक छलांग, PSLV-C60 के साथ लॉन्च होने वाला ISRO का SpaDeX मिशन, 2 छोटे अंतरिक्ष यान का इस्तेमाल करके अंतरिक्ष में डॉकिंग का प्रदर्शन करेगा.'

'यह अभूतपूर्व तकनीक भविष्य के चंद्र मिशनों, भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन (BAS) के निर्माण और बहुत कुछ के लिए महत्वपूर्ण है. भारत का लक्ष्य अंतरिक्ष डॉकिंग क्षमताओं वाले देशों के विशिष्ट क्लब में शामिल होना है.' 

कब होगा प्रक्षेपण? 
बता दें कि 9 दिसंबर 2024 को PSLV-C59 के सफल प्रक्षेपण के बाद ISRO के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने कहा था कि ISRO PSLV-C60 मिशन के तहत SpaDeX नाम के अंतरिक्ष डॉकिंग मिशन को लॉन्च करेगा. इसके लिए रॉकेट तैयार है. प्रक्षेपण इसी महीने होने की उम्मीद है. ISRO के अनुसार SpaDeX मिशन के तहत लगभग 220kg वाले 2 छोटे स्पेसक्राफ्ट PSLV-C60 रॉकेट से एक साथ, 55 डिग्री झिकाव पर 470km गोलाकार कक्षा में प्रक्षेपित किए जाएंगे.       

यह भी पढ़िएः Ambedkar Scholarship: 'अंबेडकर' पर लड़ते रह गए CONG-BJP, असली खेला तो केजरीवाल कर गए!  

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More