trendingNow1zeeHindustan2472231
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

Munawar Faruqui: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के टारगेट पर है ये मशहूर कॉमेडियन, बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद खुला राज!

 Munawar Faruqui on hitlist of Lawrence Bishnoi: मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि एक फेमस कॉमेडियन भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के टारगेट पर है. दावा है कि इस कॉमेडियन को मारने के लिए शूटर्स भी भेजे गए, लेकिन वे नाकाम हुए.

Munawar Faruqui: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के टारगेट पर है ये मशहूर कॉमेडियन, बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद खुला राज!
  • लॉरेंस गैंग के निशाने पर कॉमेडियन
  • दो शूटर्स को भी भेजा, रहे नाकाम

नई दिल्ली: Munawar Faruqui on hitlist of Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है. अब एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मुंबई पुलिस को खुफिया जानकारी मिली है कि एक मशहूर कॉमेडियन लॉरेंस गैंग के निशाने पर है.

कॉमेडियन के साथ फ्लाइट  में सवार थे शूटर
ऐसा दावा है कि ये मशहूर कॉमेडियन कुछ दिन पहले एक फ्लाइट में सवार था, तब लॉरेंस गैंग के दो शूटर्स भी इस प्लेन में थे. लेकिन वे अपने काम को अंजाम नहीं दे पाए और कॉमेडियन की जान बच गई.

मशहूर कॉमेडियन का क्या नाम?
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये मशहूर कॉमेडियन बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारूकी हैं. दावा है कि जिस होटल में मुनव्वर फारूकी रुके थे, उसी में दोनों शूटर्स भी ठहरे हुए थे. दिल्ली पुलिस को इन शूटर्स की पहले से तलाश थी, क्योंकि एक बिजनेसमैन के खून में इनका नाम सामने आया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने वहां रेड डाली.

कॉमेडियन के होटल में ठहरे थे शूटर
बता दें कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी हिंदू देवी-देवताओं पर टिप्पणी कर चुके हैं. इससे लॉरेंस गैंग खफा बताई जाती है. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि मुनव्वर फारूकी को लॉरेंस गैंग टारगेट क्यों करना चाहती है.

सलमान खान हैं लॉरेंस गैंग का टारगेट
गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने इससे पहले सलमान खान के घर पर फायरिंग की थी. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के सुखदेव सिंह गोगामेड़ी और पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला का मर्डर भी लॉरेंस गैंग ने ही करवाया था. लॉरेंस बिश्नोई के टारगेट पर सुपरस्टार सलमान खान भी हैं. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस गैंग ने धमकी दी है कि जो सलमान खान की मदद करेगा, वह लॉरेंस गैंग के निशाने पर होगा. 

ये भी पढ़ें- Lawrence Bishnoi Net Worth: लॉरेंस बिश्नोई के पास कितना पैसा, जिसके गैंग ने की बाबा सिद्दीकी की हत्या

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More