trendingNow1zeeHindustan2803004
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

Bharat Ki Udaan Live: नितिन गडकरी ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, लेबर लॉ से लेकर ड्राइवरलेस कार तक पर कही बड़ी बात

Bharat Ki Udaan Live Updates: जी भारत आपको उसी यात्रा पर ले जा रहा है, जिसकी कहानी खुद वो लोग सुनाएंगे, जिन्होंने इस उड़ान को पंख दिए. यह कहानी है 'भारत की उड़ान' की.

Bharat Ki Udaan Live: नितिन गडकरी ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, लेबर लॉ से लेकर ड्राइवरलेस कार तक पर कही बड़ी बात
  • Zee Bharat के मंच पर दिग्गज
  • 11 साल के विकास की Live पड़ताल
LIVE Blog

Bharat Ki Udaan Live Updates on Zee Bharat: आज से 11 साल पहले, भारत एक ऐसे रनवे पर खड़ा था, जहां से उसे एक लंबी छलांग लगानी थी. यह सिर्फ विकास की दौड़ नहीं थी, बल्कि अपनी पहचान को नए सिरे से गढ़ने का एक संकल्प था. एक ऐसा संकल्प, जिसने दुनिया के नक्शे पर भारत की एक नई तस्वीर बनाने का बीड़ा उठाया. हम उस दौर में लौटेंगे और देखेंगे कि इन 11 वर्षों में क्या बदला. हम उन गलियारों से गुजरेंगे जहां देश की तकदीर लिखने वाली नीतियां बनीं. हम उन लोगों से मिलेंगे, जिनके कंधों पर इन बदलावों को हकीकत में बदलने की जिम्मेदारी थी. वो अपनी जुबानी बयान करेंगे कि कैसे चुनौतियों को अवसरों में बदला गया, कैसे असंभव लगने वाले लक्ष्यों को हासिल किया गया.

16 June 2025
19:27 PM

भारत की ऑटो इंडस्ट्री दुनिया में तीसरे स्थान पर है. आज यह 22 लाख करोड़ की इंडस्ट्री है. भारत टू व्हीलर बनाने में दुनिया में नंबर 2 पर है. हम अगले 5 साल में दुनिया की नंबर 1 इंडस्ट्री बनाने के लिए काम कर रहे हैं.- नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री

 

19:19 PM

हाईवे पर बन रहे हैं हेलीपैड
हाईवे पर हम हैलीपैड बनवा रहे हैं, ताकि किसी भी दुर्घटना की स्थिति में तुरंत इलाज के लिए पहुंचाया जा सके. साथ ही, दुर्घटना के वक्त वाहनों में फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए टूल्स ला रहे हैं, जिससे तुरंत जख्मी लोगों को बाहर निकाला जा सके- नितिन गडकरी

 

19:17 PM

हेलमेट पहनने के लिए कर रहे हैं जागरूक
केरल में 99% लोग हेलमेट पहनते हैं, वहीं यूपी-बिहार में कम पहनते हैं. इसके लिए NGO की मदद से हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं. यह किसी क्षेत्र की बात नहीं है, ह्यूमन बिहेवियर है. वक्त के साथ सुधार हो रहा है.- नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री

19:15 PM

ड्राइवरलेस गाड़ियां देश में नहीं आएंगी
जब तक मैं रहा तब तक देश में ड्राइवरलेस गाड़ियां नहीं आने दूंगा. इससे दुर्घटना की संभावना बढ़ सकती है. हम देश भर में 2,000 से ज्यादा ड्राइविंग सेंटर खोल रहे हैं. हम ड्राइवरों को ट्रेंड कर रहे हैं.- नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री

19:08 PM

ड्राइविंग ऑवर के लिए नियम बना रहे हैं
लेबर लॉ के मुताबिक, कोई भी ड्राइवर 8 घंटे से ज्यादा काम नहीं कर सकता है. फिर भी हमारे यहां ट्रक ड्राइवर 16-16 घंटे ड्राइविंग करते हैं. विदेशों में एक कार्ड होता है, 8 घंटा बीतने के बाद कार्ड डाल देते हैं, जिसके बाद गाड़ियां नहीं चलती हैं. हम भी इस पर काम कर रहे हैं- नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री

19:07 PM

सड़कों के नियम पालन करने के लिए जागरूकता जरूरी
स्कूलों के आसपास 10,000 बच्चों की मौत हुई. इसके लिए हमने विद्यालय प्रशासन से बच्चों को शिक्षित करने के लिए कहा. बच्चों को छुट्टियों के बाद स्कूल गेट पर खड़े होने की सीख दी गई. हम लोगों को सड़क के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक कर रहे हैं.- नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री

19:03 PM

रोड एक्सीडेंट को रोकने के लिए 40,000 करोड़ खर्च
रोड इंजीनियरिंग में जो सुधार करना है, वो हमारी जिम्मेदारी है. 40,000 करोड़ खर्चकर हमने सड़कों से गड्ढों को दूर किया. हालांकि, कानून के प्रति डर ही सड़क दुर्घटनाएं रोक सकती हैं. हम हाइवे पर ऊंचे डिवाडर बना रहे हैं, ताकि ओलंपिक का खिलाड़ी तक भी इसे फांद न पाए- नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री

18:59 PM

सड़कें ऐसी कि कई जगहों की फ्लाइटें हो जाएंगी बंद
देश में इस तरह की सड़कें बन रही हैं कि आने वाले समय में दिल्ली से जयपुर, दिल्ली से देहरादून, दिल्ली से चंडीगढ़ जैसे रूट पर फ्लाइटें बंद हो जाएंगी. आज मुंबई से पुणे जाने में महज 2 घंटे लगते हैं- नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री

18:55 PM

भारतीय बैंकों के 3 लाख करोड़ बचाए
मैं जब 2014 में मंत्री बना, तब लाखों करोड़ों के प्रोजेक्ट बंद थे. मशीनें खड़ी थीं. बैंकर्स, अधिकारी व कॉन्ट्रैक्टर्स के साथ मीटिंग की. इसके बाद सभी प्रोजेक्ट चलने लगे. हमने भारतीय बैंक के 3 लाख करोड़ बचाए.- नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री

18:51 PM

सड़क परिवहन और राजमार्ग केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी Zee भारत के मंच पर पहुंचे.

18:42 PM

नैनो कार की फैक्ट्री के लिए गुजरात में जगह दी
जब कोलकाता में ममता बनर्जी ने नैनो कार की फैक्ट्री नहीं लगने दी, तब आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने गुजरात में मौका दिया. सफलतापूर्वक फैक्ट्री स्थापित हुई. ऐसे ही भविष्य में भी तैयारी जारी रहेगी.- हर्ष मल्होत्रा, बीजेपी सांसद

18:39 PM

बीजेपी ने महिला सम्मान के लिए किया काम
'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी सम्मान के लिए 12 करोड़ से ज्यादा शौचालय दूर-दराज गांव में बना कर दिए. महिलाओं के सम्मान के लिए उज्ज्वला योजना दिया. 200 से ज्यादा कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं, जिसके चलते भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनी.' - हर्ष मल्होत्रा, बीजेपी सांसद

18:33 PM

भारतीय सेना ने पाकिस्तान को घुटने पर ला दिया
ऑपरेशन सिंदूर पर बोले सांसद हर्ष मल्होत्रा- 'पहलगाम की कायराना हरकत के बाद, भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया. इसके बाद जब पाकिस्तान ने हमले की गुस्ताखी की, तब भारतीय सेना ने 3 दिनों में दुश्मनों को घुटनों पर ला दिया. भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 140 करोड़ की जनता सलाम करती है.'

18:24 PM

बीजेपी सांसद हर्ष मल्होत्रा बोले
दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने कहा था,'ये संकल्प लिया था, दिल्ली की पहली कैबिनेट की बैठक में आयुष्मान भारत योजना लागू करेंगे, हमने पहली ही बैठक में एक परिवार के लिए 10 लाख का प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज मुफ्त देने के लिए लागू किया. आज दिल्ली में 3 लाख से ज्यादा आयुष्मान कार्ड धारी हैं.'

17:55 PM

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का 'भारत की उड़ान' कार्यक्रम में ज़ी भारत के संपादक संतोष कुमार ने बुके भेंट कर स्वागत किया. 

17:48 PM

जीतन राम मांझी ने गिनाई अपने मंत्रालय की उपलब्धियां
भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री (MSME) जीतन राम मांझी ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि साल 2016 से अब तक हमने 33 करोड़ लोगों के रोजगार की व्यवस्था की है.

17:46 PM

शाहनवाज हुसैन ने बताया- किस इंडस्ट्री में बिहार है नंबर 1?

17:13 PM

शाहनवाज हुसैन ने ज़ी भारत के मंच से आगामी बिहार विधानसभा में NDA की जीत का दावा किया. उन्होंने इस चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री का नाम भी बता दिया.

17:10 PM

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन का 'भारत की उड़ान' कार्यक्रम में ज़ी भारत के संपादक संतोष कुमार ने बुके भेंट कर स्वागत किया.

17:03 PM

लालू यादव की पार्टी पर शाहनवाज हुसैन का तंज
शाहनवाज हुसैन ने लालू यादव की पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि अब लोगों को लालटेन देखने को नहीं मिलता है. उन्होंने आगे कहा कि बिहार में सड़कों की जाल फैलाई गई है.

17:02 PM

आगामी बिहार चुनाव को लेकर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री?
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता शाहनवाज हुसैन ने ज़ी भारत के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि 'हिंदुस्तान में हर चार-छह महीने में चुनाव आते हैं, इसीलिए लोग कहते हैं कि वन नेशन-वन इलेक्शन. बिहार के पास देश का सबसे अनुभवी चीफ मिनिस्टर है. नीतीश कुमार जी के साथ भाजपा, चिराग पासवान की पार्टी और जीतन राम मांझी की पार्टी है.'

16:51 PM

बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन को ज़ी भारत के संपादक संतोष कुमार ने बुके और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया.

16:43 PM

बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन ने बताया कि राज्य में सूखे और बाढ़ से निपटने के लिए क्या कदम उठाया जा रहा?

16:20 PM

Real Estate के क्षेत्र में महिलाओं के लिए क्या चुनौतियां हैं और देश की तरक्की में वो कैसे योगदान कर रहीं? इंदरजीत औलख ने इसके बारे में अपना अनुभव साझा किया.

16:17 PM

Manufacturing के क्षेत्र में भारत कितनी तेजी से तरक्की कर रहा है? दिलीप पटेल ने बताई खास बातें.

16:12 PM

ज़ी भारत के सवालों का बिहार के मंत्री ने दिया जवाब
बिहार के लघु जल संसाधन मंत्री संतोष सुमन ने ज़ी भारत के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि 'जैसा कि आपको पता है कि बिहार कृषि आधारित क्षेत्र है. बिहार में दो तरह का इलाका है, एक तरफ बाढ़ की स्थिति रहती है, जबकि दूसरी तरह सूखा है. हमें दोनों तरफ को एकसाथ मैनेज करना है. हमारे कार्यक्रम से किसानों को फायदा होता है. हमारी कोशिश है कि जहां पानी की कमी है, वहां किसानों को सही समय पर सिंचाई का पानी पहुंचा सके.'

fallback

15:59 PM

ज़ी भारत के खास कार्यक्रम 'भारत की उड़ान' की शुरुआत करते हुए ज़ी भारत के संपादक संतोष कुमार ने कहा कि 'संवाद से बेहतर समझ विकसित होती है.'

15:53 PM

ज़ी भारत के खास कार्यक्रम 'भारत की उड़ान' का शानदार आगाज हो चुका है.

15:40 PM

देखिए Live

14:40 PM

यह सफर सिर्फ आंकड़ों और रिपोर्ट्स का नहीं होगा. हम अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ जमीनी हकीकत को जानेंगे. लेकिन यह कहानी सिर्फ दावों और वादों की नहीं होगी. हर दावे को सच्चाई की कसौटी पर परखा जाएगा. हर उपलब्धि की लाइव पड़ताल होगी, ताकि आपके सामने हो सिर्फ और सिर्फ सच. हम जानेंगे कि दुनिया में भारत की पहचान कैसे बदली, और वैश्विक मंच पर आज हमारी आवाज कितनी बुलंद है.

14:38 PM

यह कहानी बदलते भारत की है. एक ऐसे भारत की, जिसकी पहचान अब सिर्फ उसकी प्राचीन विरासत से नहीं, बल्कि उसके बुलंद वर्तमान और स्वर्णिम भविष्य से है. तो आइए, हमारे साथ चलिए इस रोमांचक सफर पर. खुद देखिए, सुनिए और महसूस कीजिए... नई पहचान गढ़ते, भारत की उड़ान

Read More