नई दिल्लीः Rajya Sabha Election 2024 Live Voting: तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश की 15 राज्यसभा सीटों पर मंगलवार 27 फरवरी यानी आज मतदान हो रहे हैं. वोटिंग की शुरुआत सुबह 9 बजे से हो गई है, जो शाम 4 बजे तक होगा. इसके बाद शाम 5 बजे के आसपास चुनाव के नतीजे जारी कर देने की संभावना जताई जा रही है. कर्नाटक और यूपी में जहां क्रॉस वोटिंग की आशंका है, वहीं हिमाचल में कांग्रेस की जीत तय मानी जा रही है. ऐसे में आइए जानते हैं राज्यसभा चुनाव से जुड़ी पल-पल की अपडेट.
हिमाचल प्रदेश में जारी राज्यसभा चुनाव के बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उनकी पार्टी ने व्हिप जारी किया था, लेकिन बीजेपी के पास बहुमत नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के विधायकों को धमकाया है. वह इसकी आलोचना करते हैं.
Rajya Sabha Election 2024 Live Voting: हिमाचल प्रदेश में जारी राज्यसभा चुनाव के बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उनकी पार्टी ने व्हिप जारी किया था, लेकिन बीजेपी के पास बहुमत नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के विधायकों को धमकाया है. वह इसकी आलोचना करते हैं.
Rajya Sabha Election 2024 Live Voting: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो यूपी में बीजेपी के आठवें उम्मीदवार संजय सेठ को ही सबसे अधिक वोट मिले हैं. गौरतलब है कि संजय सेठ की जीत पर ही संशय बना हुआ था, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें, तो वह यूपी में सबसे ज्यादा वोट पाकर राज्यसभा सांसद बनेंगे. चुनाव के नतीजे आज रात तक सामने आ जाएंगे.
Rajya Sabha Election 2024 Live Voting: उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के आठ विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है. इन आठ विधायकों में राकेश पांडेय, राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह, विनोद चतुर्वेदी, मनोज पांडेय, महाराजी देवी (गैर हाजिर), पूजा पाल और आशुतोष मौर्य का नाम शामिल है.
Rajya Sabha Election 2024 Live Voting: राज्यसभा चुनाव के मतदान के बीच शिवपाल सिंह यादव ने कहा, 'अब अंतरात्मा के साथ-साथ सम्पूर्ण आत्मा की जांच, क्षेत्र की जनता करेगी ताकि ऐसी भटकती हुई आत्माएं हमेशा के लिए शांत हो जाएं.'
#WATCH | On cross-votes in Rajya Sabha elections, Karnataka Deputy CM DK Shivakumar says, "I have not seen it. It is a secret ballot vote. In the state, this alliance cannot go well. BJP had 65 votes or something, they could have got 45 and their candidate elected. They have… pic.twitter.com/pb8oDfjicF
— ANI (@ANI) February 27, 2024
Rajya Sabha Election 2024 Live Voting: समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक पद से अपने इस्तीफा देने के बाद मनोज कुमार पांडे ने कहा, 'जनता ने मुझे कई बार वोट देने का मौका दिया है. अगर कोई राजनीति में है तो उसे हर तरह का दोष सहना पड़ता है. मुझे इसके लिए नामांकित किया गया है. लोग, और मैं केवल अपने लोगों के बारे में सोचूंगा.'
#WATCH | Lucknow: On his resignation as Samajwadi Party Chief Whip, Manoj Kumar Pandey says, "The people have given me a chance to vote many times... If one is in politics, one has to bear all kinds of blame. I have been nominated for the people, and I will think only about my… pic.twitter.com/HUlfzo4b4A
— ANI (@ANI) February 27, 2024
Rajya Sabha Election 2024 Live Voting: उत्तर प्रदेश में जारी राज्यसभा चुनाव के बीच उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'भाजपा सभी आठ सीटें जीतेगी. आज यह स्पष्ट हो गया कि समाजवादी पार्टी कुनबे में अंतर्कलह का स्तर क्या है. अगर देश के विकास के लिए किसी ने भाजपा प्रत्याशियों को वोट दिया होगा तो हम उसका स्वागत करते हैं लेकिन समाजवादी पार्टी का भविष्य अंधकारमय है.'
#WATCH उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "भाजपा सभी आठ सीटें जीतेगी... आज यह स्पष्ट हो गया कि समाजवादी पार्टी कुनबे में अंतर्कलह का स्तर क्या है। अगर देश के विकास के लिए किसी ने भाजपा प्रत्याशियों को वोट दिया होगा तो हम उसका स्वागत करते हैं लेकिन समाजवादी… pic.twitter.com/Mx89U5ynpE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2024
Rajya Sabha Election 2024 Live Voting: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों पर मतदान जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अब तक समाजवादी पार्टी के 8 विधायकों ने एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में क्रॉस वोट किया है. जिन 8 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है, उनमें राकेश पाण्डेय, राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह, विनोद चतुर्वेदी, मनोज पाण्डेय, पूजा पाल और आशुतोष मौर्य का नाम शामिल हैं. गायत्री प्रजापति की पत्नी और अमेठी सीट से विधायक महाराजी प्रजापति गैरहाजिर हैं और उन्होंने अभी तक मतदान नहीं किया है.
Rajya Sabha Election 2024 Live Voting: समाजवादी पार्टी के महासचिव राम गोपाल यादव ने कहा, "हमारे उम्मीदवार जीत गए हैं, उन्हें 102 वोट मिले हैं. अगर कोई हमारी पार्टी छोड़ना चाह रहा है तो यह पूरी तरह से ठीक है.'
#WATCH | Lucknow (UP): General Secretary of Samajwadi Party Ram Gopal Yadav says, "Our candidates have won, they have got 102 votes... It's completely fine if someone is choosing to leave our party." pic.twitter.com/xofFcgE7VC
— ANI (@ANI) February 27, 2024
Rajya Sabha Election 2024 Live Voting: बता दें कि आज मंगलवार 27 फरवरी को तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश के 15 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. इनमें उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर, हिमाचल प्रदेश में 1 सीट पर तो कर्नाटक में 4 सीटों पर चुनाव जारी हैं.
Rajya Sabha Election 2024 Live Voting: उत्तर प्रदेश में जारी राज्यसभा चुनाव में पल्लवी पटेल को लेकर अटकलों का बाजार गर्म था कि वे सपा प्रत्याशी को वोट न देकर बीजेपी को दे सकती हैं. लेकिन अब पल्लवी पटेल ने खुद खुलासा किया है कि उन्होंने अपना मत पीडीए के पक्ष में दिया है. गौरतलब है कि इससे पहले अखिलेश यादव और पल्लवी पटेल के बीच नाराजगी और बहस की बात सामने आई थी.
Rajya Sabha Election 2024 Live Voting: उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. इनमें तीन सीटों पर सपा ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं, बीजेपी ने 8 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स की ओर से दावा किया जा रहा है कि यूपी में 7 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है. हालांकि, अब तक सपा या भाजपा की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है.
Rajya Sabha Election 2024 Live Voting: हिमाचल प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष और भारतीय जनता पार्टी नेता जयराम ठाकुर का कहना है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बहुमत खो चुके हैं. इसमें सबसे खास बात है कि पूर्व सीएम ठाकुर का बयान ऐसे समय पर सामने आया है, जब हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बजट पेश होने में सिर्फ एक दिन का ही समय बाकी है.
#WATCH | Shimla | On rumors of cross-voting in Rajya Sabha elections, Himachal Pradesh minister & Congress leader Vikramaditya Singh says "...As far as I am concerned, my conscience is clear." pic.twitter.com/MPLqHf795x
— ANI (@ANI) February 27, 2024
Rajya Sabha Election 2024 Live Voting: सपा सुप्रीमों ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, 'हमारी राज्यसभा की तीसरी सीट दरअसल सच्चे साथियों की पहचान करने की परीक्षा थी और ये जानने की कि कौन-कौन दिल से PDA के साथ और कौन अंतरात्मा से पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के खिलाफ है. अब सब कुछ साफ है, यही तीसरी सीट की जीत है.'
हमारी राज्यसभा की तीसरी सीट दरअसल सच्चे साथियों की पहचान करने की परीक्षा थी और ये जानने की कि कौन-कौन दिल से PDA के साथ और कौन अंतरात्मा से पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ है।
अब सब कुछ साफ़ है, यही तीसरी सीट की जीत है। pic.twitter.com/SWzDhvtnvF
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 27, 2024
Rajya Sabha Election 2024 Live Voting: राज्यसभा चुनाव पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, 'घटक दल के लोग अगर क्रॉस वोंटिग करते हैं तो जनता उन्हें सबक सिखायेगी. उन्होंने राहुल गांधी के चुनाव की सीट पर कहा कि राहुल गांधी की हिम्मत है, वो कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं.'
Rajya Sabha Election 2024 Live Voting: राज्यसभा चुनाव पर भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, 'भाजपा के आठ उम्मीदवार हैं. सभी जीतकर दिल्ली जाने वाले हैं. जिनको डर था वे सुबह से ही गा रहे हैं कि भाजपा ने उनके विधायकों को छीन लिया है. उन लोगों को अपने घर को संभालना नहीं आया. किसी पर आरोप लगाने से पहले ये भी देख ले कि आपके घर के सदस्य क्यों आपसे भागना चाहते हैं? अखिलेश यादव को बहाना देने की आदत पड़ चुकी है. 2017 में बहाना दिया, 2019 में दिया और अब 2024 में भी एक और बहाना देंगे.'
#WATCH लखनऊ: राज्यसभा चुनाव पर भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, "भाजपा के आठ उम्मीदवार हैं, सभी जीतकर दिल्ली जाने वाले हैं। जिनको डर था वे सुबह से ही गा रहे हैं कि भाजपा ने उनके विधायकों को छीन लिया है। उन लोगों को अपने घर को संभालना नहीं आया। किसी पर आरोप लगाने से पहले ये… pic.twitter.com/QmPefb5sX1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2024
Rajya Sabha Election 2024 Live Voting: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, 'हमारे 40 विधायक हैं, अगर कोई बिका नहीं होगा तो निश्चित तौर पर हमें पूरे 40 वोट मिलेंगे. मेरा मानना है कि कांग्रेस की विचारधारा पर जो लोग चुन कर आए हैं उन्होंने पार्टी के समर्थन में वोट डाला होगा.'
#WATCH हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "हमारे 40 विधायक हैं, अगर कोई बिका नहीं होगा तो निश्चित तौर पर हमें पूरे 40 वोट मिलेंगे। मेरा मानना है कि कांग्रेस की विचारधारा पर जो लोग चुन कर आए हैं उन्होंने पार्टी के समर्थन में वोट डाला होगा..." pic.twitter.com/jvC5smlON0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2024
Rajya Sabha Election 2024 Live Voting: समाजवादी पार्टी विधायक पल्लवी पटेल ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, 'मैं PDA हूं, PDA की बात करती हूं. मैंने रामजीलाल सुमन को वोट किया है. मैंने PDA को वोट किया है.'
#WATCH समाजवादी पार्टी विधायक पल्लवी पटेल ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, "मैं PDA हूं, PDA की बात करती हूं... मैंने रामजीलाल सुमन को वोट किया है... मैंने PDA को वोट किया है..." pic.twitter.com/U1jfgG0a9b
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2024
Rajya Sabha Election 2024 Live Voting: राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की अटकलों पर समाजवादी पार्टी महासचिव शिवपाल यादव ने कहा, 'वे लोग समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न पर जीते थे. अगर ऐसा होता है तो आगे हमें भी देखना पड़ेगा.'
#WATCH लखनऊ: राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की अटकलों पर समाजवादी पार्टी महासचिव शिवपाल यादव ने कहा, "...वे लोग समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न पर जीते थे। अगर ऐसा होता है तो आगे हमें भी देखना पड़ेगा।" pic.twitter.com/1qRFKsyhTH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2024
Rajya Sabha Election 2024 Live Voting: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, 'हमने कल ही स्पष्ट कर दिया था कि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक भाजपा के मतदाता के पक्ष में मतदान करेगा. भाजपा के आठों प्रत्याशी जीतेंगे.'
#WATCH लखनऊ: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, "हमने कल ही स्पष्ट कर दिया था कि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक भाजपा के मतदाता के पक्ष में मतदान करेगा। भाजपा के आठों प्रत्याशी जीतेंगे..." pic.twitter.com/S7AaqQsban
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2024
Rajya Sabha Election 2024 Live Voting: राज्यसभा चुनाव के मतदान के लिए सपा विधायक पल्लवी पटेल के न पहुंचने पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, 'वे अभी तक नहीं आई हैं तो वे जानें. मैं किसी की अंतरात्मा के बारे में नहीं जानता.'
#WATCH राज्यसभा चुनाव के मतदान के लिए सपा विधायक पल्लवी पटेल के न पहुंचने पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "वे अभी तक नहीं आई हैं तो वे जानें... मैं किसी की अंतरात्मा के बारे में नहीं जानता।" pic.twitter.com/gQfYvpoXcZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2024
Rajya Sabha Election 2024 Live Voting: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक के पद से मनोज पाण्डेय ने इस्तीफा दे दिया है. इस पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने कहा, 'यह नमूना है, लोकसभा चुनाव आते-आते अभी बहुत कुछ देखने को मिलेगा. उन्हें(अखिलेश यादव) विचार करना चाहिए कि उनके लोग उनसे क्यों भाग रहे हैं.'
#WATCH समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक के पद से मनोज पाण्डेय के इस्तीफे पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने कहा, "यह नमूना है, लोकसभा चुनाव आते-आते अभी बहुत कुछ देखने को मिलेगा... उन्हें(अखिलेश यादव) विचार करना चाहिए कि उनके लोग उनसे क्यों भाग रहे हैं..." pic.twitter.com/JhIMzzmKcG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2024
Rajya Sabha Election 2024 Live Voting: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, 'सभी विधायकों ने मतदान किया है. मैं कह सकता हूं कि सबने पार्टी की विचारधारा पर वोट डाला है.'
#WATCH हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, "सभी विधायकों ने मतदान किया है, मैं कह सकता हूं कि सबने पार्टी की विचारधारा पर वोट डाला है..." pic.twitter.com/QQF02o56aX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2024
Rajya Sabha Election 2024 Live Voting: राज्यसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वोट डाला.
#WATCH शिमला: राज्यसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वोट डाला। pic.twitter.com/crYVjVc9bS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2024
Rajya Sabha Election 2024 Live Voting: कर्नाटक में भी मतदान की शुरुआत हो चुकी है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी विधानसभा में राज्यसभा चुनाव के लिए अपना वोट डाला है.
Rajya Sabha Election 2024 Live Voting: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, 'राज्यसभा के चुनाव में वोट लेने के लिए भाजपा ने सब कुछ किया है, जो लोग गए हैं उनमें सरकार के खिलाफ खड़ा होने का साहस नहीं रहा होगा. कार्रवाई जरूर होगी क्योंकि हमारे साथियों का मानना है कि ऐसे लोगों को दूर कर देना चाहिए.'
#WATCH समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "...राज्यसभा के चुनाव में वोट लेने के लिए भाजपा ने सब कुछ किया है, जो लोग गए हैं उनमें सरकार के खिलाफ खड़ा होने का साहस नहीं रहा होगा। कार्रवाई जरूर होगी क्योंकि हमारे साथियों का मानना है कि ऐसे लोगों को दूर कर देना चाहिए।"… pic.twitter.com/MDITr6yBsz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2024
Rajya Sabha Election 2024 Live Voting: उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों पर चुनाव जारी है. यहां क्रॉस वोटिंग देखने को मिल रही है. क्रॉस वोटिंग पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है. अखिलेश यादव ने कहा, 'जो पार्टी से गया है, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. कुछ नेता सरकार का सामना नहीं कर पाए. सरकार के खिलाफ वोट डालना साहस की बात है. बीजेपी जीतने के लिए कोई भी हथकंडा अपनाएगी.'
Rajya Sabha Election 2024 Live Voting: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को एक और झटका लगा है. पार्टी के एक और MLA टूटा, हंडिया से विधायक हाकिम चन्द्र बिंद ने BJP प्रत्याशी का समर्थन किया है.
Rajya Sabha Election 2024 Live Voting: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को हिमाचल में बड़ा झटका लग सकता है. क्योंकि कांग्रेस के विधायक सुदर्शन बब्लू वोट डालने शिमला नहीं पहुंचे हैं.
राज्य सभा चुनाव 2024 अपडेट: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा, 'मनोज पाण्डेय हमेशा सनातन धर्म के पक्षधर रहे हैं. राम लला के दर्शन के लिए जब प्रस्ताव आया तब वे चाहते थे कि सभी लोग दर्शन के लिए जाएं, लेकिन लोगों ने उसका विरोध किया. आज PM मोदी की नीतियों पर विश्वास कर वे निर्णय ले रहे.'
Rajya Sabha Election 2024 Live Voting: बता दें कि मनोज कुमार पांडेय रायबरेली की ऊंचाहार सीट से विधायक हैं. वह अखिलेश यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री थे. उत्तर प्रदेश में मंगलवार को राज्यसभा की 10 सीटों के लिए मतदान जारी है. मतदान के नतीजे शाम 5 बजे तक आने की उम्मीद जताई जा रही है.
Rajya Sabha Election 2024 Live Voting: मनोज कुमार पांडेय ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लिखे पत्र में कहा, 'आपने मुझे उत्तर प्रदेश विधानसभा में समाजवादी पार्टी का मुख्य सचेतक नियुक्त किया है. मैं मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे रहा हूं, कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार करें.'
Rajya Sabha Election 2024 Live Voting: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है कि समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक मनोज कुमार पांडेय ने राज्य में चल रहे राज्यसभा चुनाव के बीच मंगलवार 27 फरवरी को यानी आज समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया है.
Rajya Sabha Election 2024 Live Voting: बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में क्रमशः 252 और 108 विधायकों के साथ भाजपा और सपा दो सबसे बड़े दल हैं. सपा गठबंधन की सहयोगी कांग्रेस के पास दो सीटें हैं. भाजपा के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के पास 13, निषाद पार्टी के पास छह, राष्ट्रीय लोक दल के पास नौ सीटें, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के पास छह सीटें हैं. इसी प्रकार जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के पास दो और बसपा के पास एक सीट है. फिलहाल चार सीटें खाली हैं.
Rajya Sabha Election 2024 Live Voting: चुनाव से पहले अभय सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भगवान राम की फोटो लगा दी है. भाजपा के मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि हमारा आठवां कैंडिडेट भी जीत रहा है. इसमें कोई संशय नहीं है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 11 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें आठ भाजपा और तीन सपा के हैं.
Rajya Sabha Election 2024 Live Voting: वहीं, यूपी के दूसरे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा है कि भाजपा को सभी विधायकों का समर्थन और आशीर्वाद प्राप्त है. हमारे आठों प्रत्याशी जीतेंगे. विपक्ष के हाथ खाली रहेंगे. वहीं, क्रॉस वोटिंग के सवाल पर सपा विधायक अभय सिंह ने कहा कि अगर वह यह बता देंगे तो वोट खारिज हो जाएगा. बता दें कि कल वह अखिलेश यादव के डिनर पर नहीं जा पाए थे.
Rajya Sabha Election 2024 Live Voting: केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि भाजपा के सभी आठों प्रत्याशी जीत रहे हैं. अखिलेश की हताशा मैं देख रहा हूं. जो सपा विधायक देश की प्रगति चाहते हैं, वह भाजपा के पक्ष में वोट करेंगे. अखिलेश यादव को पता था कि उनका तीसरा कैंडिडेट नहीं जीतने वाला है. उनके पास संख्या बल नहीं है. उसके बाद भी उन्होंने खड़ा किया.
Rajya Sabha Election 2024 Live Voting: वोट डालने के लिए पहुंचे उपमुखंत्री केशव प्रसाद मौर्या का कहना है कि भाजपा के पास बहुमत से ज्यादा नंबर है. सपा ने तीसरा उम्मीदवार उतार कर गलती की है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का और योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश का विकास हो रहा है. इससे प्रभावित बहुत से विधायक भाजपा को जिताना चाहते हैं. सपा ने तीसरा उम्मीदवार उतार कर गलती की है. चुनाव की जरूरत नहीं थी, शाम तक गिनती होगी तो भाजपा के आठ और सपा के दो लोग ही जीत पाएंगे.
Rajya Sabha Election 2024 Live Voting: बता दें कि मंगलवार सुबह 9 बजे से राज्यसभा के 15 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गए हैं. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और शिवपाल यादव अपना वोट डालने के लिए विधानसभा पहुंचे हैं.
Rajya Sabha Election 2024 Live Voting: इसी बीच खबर आ रही है कि समाजवादी पार्टी की टिकट पर सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बीच बहस हो गई है. यह बहस पिछले कुछ समय से चली आ रही नाराजगी को लेकर बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अखिलेश यादव ने गुस्से में पल्लवी पटेल को यहां तक बोल दिया है कि उन्हें वोट की जरूरत नहीं है. बता दें कि अब से कुछ ही समय बात पल्लवी पटेल वोट डालने वाली हैं. इसी बीच दोनों के बहस की खबर आ रही है.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.
Thank you