trendingNow1zeeHindustan2864035
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

PM मोदी के जबरा फैन हैं मुस्लिम महासभा के ये प्रवक्ता, बोले- उनके राज में भारत के हिंदू और मुसलमान..!

हाजी नाजिम खान, मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने मालेगांव ब्लास्ट मामले में आए फैसले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की खुलकर तारीफ की और कहा कि मोदी सरकार में हर धर्म के लोग सुरक्षित हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अब सच्चाई सामने आ रही है.

PM मोदी के जबरा फैन हैं मुस्लिम महासभा के ये प्रवक्ता, बोले- उनके राज में भारत के हिंदू और मुसलमान..!
  • मोदी राज में सब धर्म सुरक्षित हैं
  • साजिश का सच अब सामने आ रहा

मालेगांव ब्लास्ट केस में सभी आरोपियों के बरी होने के बाद देशभर में बहस का माहौल गर्म है. इसी बीच मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हाजी नाजिम खान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के बयान को दोहराते कहा कि 'आतंकवाद का ना कोई धर्म होता है और ना कोई मजहब'. साथ ही उन्होंने ये भी कही है कि मोदी जी की अगुवाई में देश में हर धर्म के लोग सुरक्षित हैं, चाहे वह हिंदू हों, मुस्लिम, सिख या ईसाई.

fallback

भगवा आतंकवाद की थ्योरी एक प्लान थी
हाजी नाजिम ने कहा कि देश में जब भी कोई ब्लास्ट होता है, तो उसका सियासी इस्तेमाल शुरू हो जाता है 'भगवा आतंकवाद' को लेकर उन्होंने कहा कि यह शब्द ही अपने आप में एक राजनीतिक चाल थी, जैसा कि कसाब के केस में हुआ था, हाथ में कलावा बांधकर उसे हिंदू दिखाने की कोशिश की गई.

19 और 17 साल किसके जिम्मे?
उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि जिन आरोपियों ने 19 साल तक केस झेला और अब कोर्ट से बरी हो गए, उनके जीवन के ये अहम साल कौन लौटाएगा? अगर कोर्ट कहती है कि सबूत नहीं थे, तो उन्हें पहले जेल क्यों भेजा गया? क्या यह जांच एजेंसियों की असफलता नहीं है? उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों और तत्कालीन सरकारों को जवाब देना चाहिए.

भारत का मुसलमान देश से मोहब्बत करता है
हाजी नाजिम खान ने कहा कि कुछ लोग मुसलमानों की देशभक्ति पर सवाल उठाते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि भारत का मुसलमान इस देश को अपने घर की तरह मानता है. जो लोग मुसलमानों से पाकिस्तान जाने की बात करते हैं, वे मानसिक रूप से बीमार हैं.

मोदी जी एक बब्बर शेर की तरह देश चला रहे हैं
अपने इंटरव्यू के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि, 'मोदी जी देश को एक बब्बर शेर की तरह चला रहे हैं. मोदी जी के नेतृत्व में हर धर्म, हर समुदाय सुरक्षित है. देश में कानून का राज है और यही भारत की खूबसूरती है'.

नफरत फैलाने वाले कभी कामयाब नहीं होंगे
हाजी नाजिम ने कहा कि देश में कुछ ताकतें ऐसी हैं, जो हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरत फैलाना चाहती हैं. लेकिन भारत की मिट्टी में भाईचारा है, और वो लोग कभी कामयाब नहीं होंगे. हम सब भाई हैं कल भी थे, आज भी हैं, और हमेशा रहेंगे.

Read More