trendingNow1zeeHindustan2285748
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

मनोज जरांगे का बड़ा आरोप, बोले- BJP को वोट नहीं देने पर मराठा समुदाय पर हो रहा हमला

मराठा आरक्षण से जुड़ी मांगों को लेकर अंतरवाली सारथी गांव में अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे मनोज जरांगे ने देवेंद्र फडणवीस से चुनाव में बीजेपी को वोट न देने पर मराठा समुदाय के लोगों पर हमला करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने मराठा समुदाय से खेती पर ध्यान देने और प्रदर्शन स्थल पर न आने का आग्रह किया है.

मनोज जरांगे का बड़ा आरोप, बोले- BJP को वोट नहीं देने पर मराठा समुदाय पर हो रहा हमला
  • चुनाव में बीजेपी की पंकजा मुंडे को मिली हार
  • शनिवार से अनशन पर बैठे हैं मनोज जरांगे

नई दिल्लीः मराठा आरक्षण को लेकर आवाज बुलंद करने वाले मनोज जरांगे ने रविवार को महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस से लोकसभा चुनाव में बीड में बीजेपी उम्मीदवार को वोट न देने पर मराठा समुदाय के लोगों पर हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आग्रह किया. 

बीजेपी की पंकजा मुंडे को मिली थी हार

अंतरवाली सारथी गांव में अनिश्चितकालीन अनशन के दूसरे दिन पत्रकारों से वार्ता करते हुए जरांगे ने दावा किया कि बीड जिले के कुछ गांवों में मराठों पर बीजेपी की पंकजा मुंडे को वोट न देने पर हमला किया जा रहा है. पंकजा मुंडे चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के उम्मीदवार बजरंग सोनावने से करीबी अंतर से हार गई थीं. 

मनोज जरांगे ने गृह मंत्री और बीड के पुलिस अधीक्षक से हिंसा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और मराठा युवाओं से शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की. 

शनिवार से अनशन पर बैठे हैं जरांगे

उन्होंने कहा कि मराठा हितों का विरोध करने वाले नेताओं को आने वाले विधानसभा चुनावों में नतीजे भुगतने पड़ेंगे. जरांगे मराठा समुदाय के लोगों के लिए अन्य पिछड़ा समुदाय (OBC) का दर्जा और पात्र कुनबी मराठों के रक्त संबंधियों को प्रमाण पत्र जारी करने के लिए राज्य सरकार की ओर से इस साल की शुरुआत में जारी मसौदा अधिसूचना को लागू करने की मांग को लेकर शनिवार से अनशन कर रहे हैं. 

कुनबी एक कृषि समूह है जो अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) श्रेणी में आता है. जरांगे मांग कर रहे हैं कि सभी मराठों को कुनबी प्रमाण पत्र जारी किए जाएं ताकि वे आरक्षण के लाभ के लिए पात्र बन सकें. 

प्रदर्शन स्थल पर न आने की अपील की

उन्होंने मराठा समुदाय के लोगों से खेती पर ध्यान देने और अंतरवाली सारथी में प्रदर्शन स्थल पर न आने की सलाह दी है. इससे पहले ग्रामीणों के एक वर्ग ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था, जिसमें सांप्रदायिक सद्भाव के लिए खतरे की आशंका जताते हुए गांव में जरांगे के विरोध प्रदर्शन की अनुमति न देने का आग्रह किया था.

Read More