trendingNow1zeeHindustan2025459
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

Hyderabad News: हैदराबाद के अस्पताल में लगी भीषण आग, धधकती इमारत में कई मरीजों के फंसे होने की आशंका!

Fire in Ankura Hospital:  हैदराबाद के गुड़ीमलकापुर इलाके के अंकुरा अस्पताल में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग बुझाने के लिए मौके पर कई दमकल की गाडियां पहुंच चुकी है. मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल में कई मरीज फंसे हुए हैं, जिन्हें बाहर निकालने के लिए सुरक्षाकर्मी लगे हुए हैं.

Hyderabad News: हैदराबाद के अस्पताल में लगी भीषण आग, धधकती इमारत में कई मरीजों के फंसे होने की आशंका!

नई दिल्ली: हैदराबाद के गुड़ीमलकापुर इलाके के अंकुरा अस्पताल में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग बुझाने के लिए मौके पर कई दमकल की गाडियां पहुंच चुकी है. मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल में कई मरीज फंसे हुए हैं, जिन्हें बाहर निकालने के लिए सुरक्षाकर्मी लगे हुए हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. शॉर्ट सर्किट होने के दौरान प्लास्टिक सामग्री में आग लग गई धीरे-धीरे इसी प्लास्टिक ने विकराल रूप ले लिया. धीरे धीरे आग पांचवी मंजिल से दंसवी मंजिल तक पहुंच गई, जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया और मरीजों में अफरातफरी मच गई. बता दें कि अंकुरा अस्पताल में ज्यादातर गर्भवती महिलों का इलाज किया जाता है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

Read More