trendingNow1zeeHindustan2050792
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

GOA Murder: होटल में महिला CEO ने की चार साल के बच्चे की हत्या, बैग में शव ले जा रही मां को पुलिस ने ऐसे किया एरेस्ट

Mother killed Son in Goa: गोवा से हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है, जहां पर एक मां ने पहले तो, अपने चार साल के मासूम बच्चे को मौत के घाट उतारा और फिर उसकी बॉडी को बैग में पैक करके अपने साथ ले गई.  हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया.

GOA Murder: होटल में महिला CEO ने की चार साल के बच्चे की हत्या, बैग में शव ले जा रही मां को पुलिस ने ऐसे किया एरेस्ट

नई दिल्ली: गोवा से हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है, जहां पर एक मां ने पहले तो, अपने चार साल के मासूम बच्चे को मौत के घाट उतारा और फिर उसकी बॉडी को बैग में पैक करके अपने साथ ले गई.  हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं पुलिसकर्मियों ने बड़ी ही मुश्किल से महिला सीईओ को हिरासत में लिया है. 

यह है पूरा मामला...
39 साल की सूचना सेठ बंगलूरू में स्टार्टअप में संस्थापक और सीईओ है. सूचना सेठ ने सोमवार को उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में एक सर्विस अपार्टमेंट में अपने बच्चे के साथ चेकइन किया था. यहां पर सूचना सेठ ने अपने चार साल के मासूम बच्चे को मौत को मौत के घाट उतार दिया और इसके बाद उसके शव को बैग में पैक कर अपने साथ कर्नाटक ले गई. महिला ने जब अपार्टमेंट से चेकआउट किया, तो उसके साथ बच्चा नहीं था. इस पर अपार्टमेंट स्टाफ़ को शक हुआ, लेकिन उन्होंने महिला से ज्यादा बात नहीं की. महिला के जाने के बाद, जब स्टाफ उनके कमरे की सफाई करने गया, तब उन्होंने जो भी कुछ वहां देखा, वो सब देख उनके होश उड़ गए. 

मिले खून के धब्बे...
महिला सीईओ के रूम से चेकआउट करने के बाद स्टाफ सफाई के लिए गया, तो उन्हें कमरे के अंदर खून के धब्बे मिले. यह देख उसके होश फाख्ता हो गए. होटल स्टाफ ने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मामले की तहकीकात की, तो वो भी दंग रह गए. गोवा पुलिस के अलर्ट के आधार पर महिला सीईओ को कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले से हिरासत में ले लिया गया.

ऐसे किया गिरफ्तार...
अपार्टमेंट में वारदात को अंजाम देने के बाद महिला ने बच्चे का शव को बैग में पैक कर दिया और वहां से आगे का सफ़र गाड़ी के जरिए पूरा करने की बात कही. इस पर स्टाफ ने उन्हें बाय एयर जाने को कहा, लेकिन सूचना सेठ नहीं मानी और गाड़ी बुलवाने के लिए कहा. इसके बाद महिला बैग को अपने साथ लेकर गाड़ी से निकल गई. वहीं कमरे में खून के निशान मिलने के बाद तहकीकात कर रही पुलिस ने ड्राईवर को फोन कर महिला को कर्नाटक स्थित ऐमंगला पुलिस थाने ले जाने के लिए कहा. ड्राईवर  महिला को बिना बताए उसे थाने ले गया, जहां ऐमंगला पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया. जब पुलिस ने महिला के पास मिले बैग को चेक किया, तो उसमे बच्चे का शव बंद मिला. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More