trendingNow1zeeHindustan2771937
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

भारत में कब आए थे मुगल, कितने साल तक रहा शासन... इस लिस्ट में है एक-एक शासक का नाम!

Mughal History in India: भारत में मुगलों का लंबे समय तक शासन रहा था. इसकी शुरुआत मुगल बादशाह बाबर के शासन से शुरू हुई. 1526 में शुरू हुआ मुगल शासन 1857 तक चला था. आइए, एक-एक मुगल शासक का नाम जान लेते हैं.

भारत में कब आए थे मुगल, कितने साल तक रहा शासन... इस लिस्ट में है एक-एक शासक का नाम!
  • मुगल शासन की शुरुआत 1526 में हुई
  • मुगल वंश का संस्थापक बाबर था

Mughal History in India: भारत पर मुगलों ने लंबे समय तक शासन किया था. इसकी शुरुआत 1526 में हुई. ऐसा कहा जाता है कि बाबर अपने पूर्वजों के बताए रास्ते पर चलते हुए भारत पहुंचा था. बाबर ने इब्राहिम लोदी के साथ युद्ध किया था और उसे हरा दिया था. पानीपत की लड़ाई में बाबर ने लोदी को मार दिया था. इसके बाद ही भारत में मुगल साम्राज्य की स्थापना हुई थी. इस साम्राज्य की गद्दी 19 बादशाहों ने संभाली थी. ज्यादातर मुगल शासक तुर्क और सुन्नी मुसलमान थे.

मुगलों पर फारसी संस्कृति प्रभावी
ऐसा माना जाता है कि बाबर पिता की तरफ से तैमूर वंश और माता की तरफ से मंगोल सरदार चंगेज खान के वंश से था. बताया जाता है कि मुगल फारसी संस्कृति से अधिक प्रभावित थे. मुगलों ने फारसी लोगों भाषा, रीति-रिवाज और व्यवस्था को अपनाया. ये और बात है कि मुगल शब्द मंगोल से लिया गया, लेकिन मंगोलों का मुगलों पर खास प्रभाव नहीं था.

इतिहास के विद्यार्थियों से पूछे जाते हैं सवाल
इतिहास के विद्यार्थियों से अक्सर मुगल शासन से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. आमतौर पर लोग इन सवालों में अटक जाते हैं. ये भी पूछा जाता है कि कौनसे शासक ने कितने साल तक शासन किया या किस साल से किस साल तक शासन किया. ये सारी जानकारी हम आपके लिए लेकर आए हैं. नीचे दी गई जानकारी से आप ये जान सकते हैं कि कौनसे मुगल शासक ने कितने वर्ष तक शासन किया और ये अवधि कब से कब तक रही.

किस मुगल शासक ने कब तक शासन किया?

बाबर: 1526-1530

हुमायूं: 1530-1540, 1555-1556

अकबर: 1556-1605

जहांगीर: 1605-1627

शाहजहां: 1628-1658

औरंगजेब: 1658-1707

बहादुर शाह (प्रथम): 1707- 1712

जहांदर शाह: 1712-1713

फरुख्सियार: 1713-1719

रफी उल दर्जात: 1719

रफी उल दौलत: 1719

मोहम्मद इब्राहिम: 1720

मोहम्मद शाह: 1719-1720, 1720- 1748

अहमद शाह बहादुर: 1748- 1754

आलमगीर (द्वितीय): 1754-1759

शाहजहां (तृतीय): 1759-1760

शाह आलम (द्वितीय): 1760-1806

अकबर शाह (द्वितीय): 1806-1837

बहादुर शाह (द्वितीय): 1837-1857

Read More