trendingNow1zeeHindustan2869833
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

30 सालों से पाकिस्तान में जन्मीं ये महिला भेज रही भारत के प्रधानमंत्री मोदी को राखी, आखिर इस रिश्ते की शुरुआत कब और कैसे हुई?

PM Modi Rakhi News: पिछले 30 वर्षों से महिला प्रधानमंत्री मोदी को राखियां भेजती रही हैं और उनके साथ उनका गहरा रिश्ता है. आइए जानते हैं इसके बारे में

30 सालों से पाकिस्तान में जन्मीं ये महिला भेज रही भारत के प्रधानमंत्री मोदी को राखी, आखिर इस रिश्ते की शुरुआत कब और कैसे हुई?

Who is Qamar Mohsin Shaikh? रक्षाबंधन नजदीक आते ही पाकिस्तानी मूल की कमर मोहसिन शेख ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए हाथ से बनी राखी तैयार की है.

पिछले 30 सालों से शेख प्रधानमंत्री मोदी को राखियां भेजती आ रही हैं और उनके साथ अपने गहरे लगाव को बरकरार रखती हैं.

हर साल वह कई राखियां खुद बनाती हैं और प्रधानमंत्री के लिए एक चुनती हैं. इस साल, उन्होंने भक्ति और परंपरा के प्रतीक के रूप में पवित्र 'ॐ' चिन्ह वाली एक राखी विशेष रूप से डिजाइन की है.

कमर मोहसिन शेख कौन हैं?
कमर का जन्म कराची पाकिस्तान में हुआ था और मोहसिन शेख से शादी के बाद से वह भारत में रह रही हैं. वह वर्तमान में अहमदाबाद में रहती हैं.

वह प्रधानमंत्री मोदी को 2001 में उनके गुजरात के मुख्यमंत्री बनने से पहले से ही राखी बांधती आ रही हैं.

प्रधानमंत्री मोदी को राखी बांधने की उनकी परंपरा तब शुरू हुई जब वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) में एक कार्यकर्ता के रूप में उनसे पहली बार मिलीं और 1990 में गुजरात के तत्कालीन राज्यपाल डॉ. स्वरूप सिंह द्वारा दिए गए परिचय के माध्यम से जानकारी बढ़ी.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) में स्वयंसेवक के रूप में प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए, शेख ने कहा कि एक बार प्रधानमंत्री ने उनसे उनका हालचाल पूछा था और उस संक्षिप्त बातचीत ने भाई-बहन के रिश्ते की शुरुआत की जो तीन दशकों से भी ज्यादा समय तक चला. उस दिन से वह हर साल उनकी कलाई पर राखी बांधती हैं और मोदी ने उन्हें अपनी बहन के रूप में स्वीकार किया है.

प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी पहली राखी को याद करते हुए, उन्होंने कहा, 'जब मैंने उन्हें पहली बार राखी बांधी थी, तो मैंने उनसे कहा था कि मैं प्रार्थना करती हूं कि वह गुजरात के मुख्यमंत्री बनें. उन्होंने हंसते हुए कहा, 'मैं संघ में अपने काम से खुश हूं. आप मुझे कोस क्यों रही हैं?'

हर साल बहन पीएम मोदी के लिए करती गईं ये कामना
उन्होंने कहा, 'जब मैं उनके सीएम बनने के बाद उन्हें राखी बांधने गई, तो उन्होंने कहा, 'आपकी इच्छा पूरी हो गई.' फिर उन्होंने मुझसे पूछा कि अब मैं क्या कामना करूंगी, तो मैंने कहा, 'मैं प्रार्थना करती हूं कि आप देश के प्रधानमंत्री बनें.' इसके बाद, जब मैंने पीएम बनने के बाद उन्हें राखी बांधी, तो मैंने उनसे कहा कि मैं प्रार्थना करती हूं कि वह पूरी दुनिया पर राज करें. अब भारत ने दुनिया में अपना नाम बनाया है और यह उनकी कड़ी मेहनत के कारण हुआ है. अब मैं प्रार्थना करती हूं कि उनकी सभी समस्याएं दूर हो जाएं.'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More