Pakistan ISI building terrorist camps in POK: भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर एक बार फिर से तनाव बढ़ सकता है. भारतीय खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो ने एक बड़ी चेतावनी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान ने पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में उन आतंकी कैंपों को फिर से बनाना शुरू कर दिया है, जिन्हें हाल ही में भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' में तबाह कर दिया गया था. आइए पूरा माजरा समझते हैं.
क्या था 'ऑपरेशन सिंदूर'?
पहलगाम आतंकी हमले के बाद, भारतीय सेना ने पाकिस्तान और POK में घुसकर कई आतंकी कैंपों को निशाना बनाया था. इस ऑपरेशन को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया था, जिसमें ड्रोन, हेलीकॉप्टर और स्पेशल कमांडो की मदद से आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया गया था. इस कार्रवाई से करीब 100 आतंकवादी मारे गए थे और उनके लॉन्चपैड भी नष्ट हो गए थे.
पाकिस्तान का नापाक प्लान
IB की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान अपनी हार को स्वीकार करने के बजाय इन कैंपों को दोबारा बना रहा है. ISI अब इन कैंपों में आतंकियों को फिर से इकट्ठा कर रही है और उन्हें भारत में घुसपैठ के लिए ट्रेनिंग दे रही है. पाकिस्तान की यह नई साजिश जम्मू-कश्मीर और पंजाब में अशांति फैलाने के मकसद से रची जा रही है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ये आतंकी घुसपैठ के लिए नए-नए रास्ते और तकनीकें इस्तेमाल कर सकते हैं.
भारत की सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर
IDRW की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की इस नई साजिश की जानकारी मिलने के बाद, भारत की सभी सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर आ गई हैं. भारतीय सेना, सीमा सुरक्षा बल और अन्य खुफिया एजेंसियां अब सीमा पर अपनी चौकसी को और भी ज्यादा बढ़ा रही हैं.
इतना ही नहीं, नए आतंकी ठिकानों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और किसी भी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि वे किसी भी कीमत पर पाकिस्तान की इस नापाक साजिश को कामयाब नहीं होने देंगे.
ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय सेना खतरे को भांपते हुए अगर एक और सर्जिकल स्ट्राइक शुरू कर दे, तो ताज्जुब वाली बात नहीं होगी. वहीं, भारत आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत अपनी कड़ी कार्रवाई जारी रखे हुए है.
ये भी पढ़ें- जर्मनी ने फ्रांस पर किया युद्ध का एलान, दुनिया की पहली परमाणु पनडुब्बी नॉर्थ पोल से गुजरी, जानें 3 अगस्त का इतिहास
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.