trendingNow1zeeHindustan2871881
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

Raksha Bandhan 2025: भारत के अलावा किन देशों में मनाया जाता है रक्षाबंधन? जानिए पड़ोसी देशों की अनोखी परंपराएं

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि नेपाल, मॉरीशस, फिजी, पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में और बांग्लादेश में भी मनाया जाता है. इन देशों में भारतीय मूल और हिंदू समुदाय इस त्योहार को पारंपरिक तरीके से मनाते हैं. मकसद हर जगह एक ही है, भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करना.

Raksha Bandhan 2025: भारत के अलावा किन देशों में मनाया जाता है रक्षाबंधन? जानिए पड़ोसी देशों की अनोखी परंपराएं
  • भारत के बाहर भी मनाया जाता है रक्षाबंधन
  • भाई बहन के रिश्ते की मजबूती

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक माना जाता है, लेकिन यह त्योहार सिर्फ भारत में ही नहीं मनाया जाता. दुनिया के कई देशों में, खासकर वहां जहां भारतीय मूल या हिंदू समुदाय रहते हैं, राखी बांधने की परंपरा अब भी मौजूद है. इन देशों में मनाने का तरीका अलग हो सकता है, लेकिन मकसद वही रहता है, आपसी जुड़ाव और भरोसे को मजबूत करना. आइए जानते हैं, भारत के अलावा किन-किन देशों में रक्षाबंधन मनाया जाता है और वहां इसकी क्या खासियत है.

नेपाल
नेपाल में रक्षाबंधन जनै पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. इस दिन कई लोग पवित्र धागा (जनै) बदलते हैं, और बहनें भाइयों को राखी बांधती हैं. भाई बहन की रक्षा का वादा करते हैं और घर में मिठाइयां बांटी जाती हैं. भारत और नेपाल की सांस्कृतिक समानताओं की वजह से यहां का उत्सव भारत से काफी मिलता-जुलता है.

मॉरीशस
मॉरीशस में भारतीय मूल के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं. यहां रक्षाबंधन परिवार के भीतर ही मनाया जाता है. बहनें भाइयों को राखी बांधती हैं, भाई उन्हें उपहार या पैसे देते हैं, और घर में पारंपरिक भोजन तैयार होता है. यह सरकारी छुट्टी नहीं है, लेकिन प्रवासी हिंदुओं के बीच इसकी अहमियत बनी हुई है.

फिजी
फिजी में भी रक्षाबंधन मुख्य रूप से भारतीय मूल के समुदायों में मनाया जाता है. यह एक पारिवारिक आयोजन होता है, जिसमें बहनें भाइयों को राखी बांधती हैं और भाई उन्हें तोहफे देते हैं. कुछ जगह सामुदायिक कार्यक्रम भी आयोजित होते हैं, जहां लोग एक साथ त्योहार मनाते हैं.

पाकिस्तान
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में, खासकर थारपारकर और आसपास के इलाकों में, हिंदू-सिंधी परिवार रक्षाबंधन मनाते हैं. यह परंपरा अब भी मौजूद है, लेकिन सीमित पैमाने पर. यहां भी तरीका वही है, राखी बांधना और सुरक्षा का वादा करना.

बांग्लादेश
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के बीच रक्षाबंधन मनाने की परंपरा है. ढाका और कुछ अन्य इलाकों में इस दिन घर और मंदिरों में कार्यक्रम होते हैं. बहनें राखी बांधती हैं और भाई उन्हें उपहार देते हैं.

Read More