S-400 Air Defense System Price: पाकिस्तान ने 'ऑपरेशन सिंदूर' से बौखलाकर भारत पर कई हमले करें की कोशिश की, लेकिन इंडियन आर्मी ने मुंहतोड़ जवाब दिया. भारतीय सेना ने सभी हवाई हमले नाकाम कर दिए. इन्हें नाकाम करने वाले S-400 एयर डिफेंस सिस्टम हैं. यह पहला अवसर है, जब भारत ने S-400 सिस्टम का इस्तेमाल किया है. ये दुनिया का सबसे मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम माना जाता है.
इतने में भारत ने खरीदा
भारत ने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को साल 2018 में खरीदा था. इंडियन आर्मी ने इसे रूस से 5.43 अरब डॉलर यानी करीब 4,65,19,51,59,000 रुपये का समझौता किया था. तब भारत ने 5 यूनिट्स का सौदा किया, अभी तक केवल 3 यूनिट ही मिले हैं. भारत के पास पहली S-400 यूनिट दिसंबर 2021 में आई थी. इसके बाद इसे तुरंत प्रभाव से पश्चिमी इलाके में तैनात कर दिया गया था. फिर दो साल में दूसरी और तीसरी यूनिट पश्चिमी और पूर्वी सीमा पर तैनात किए.
इनको मारने में सक्षम है ये डिफेंस सिस्टम
ये सिस्टम हवा में मौजूद खतरों को पहचान लेता है. ये हवाई जहाज, ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलें मार गिराने की क्षमता रखता है. इसकी रेंज 400 किलोमीटर है, यानी ये डिफेंस सिस्टम इतनी दूर तक हवाई खतरे को नेस्तनाबूद कर सकता है.
S-400 एयर डिफेंस सिस्टम में ये खूबियां
- S-400 लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है.
- S-400 मिसाइल सिस्टम स्टील्थ फाइटर जेट, क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइल और मानव रहित हवाई वाहन (UAV) मारने में सक्षम है.
- S-400 में दो अलग-अलग रडार सिस्टम हैं, जो 600 किमी की दूरी तक हवाई लक्ष्यों का पता करने में सक्षम हैं.
- S-400 एयर डिफेंस सिस्टम एक साथ 80 हवाई टारगेट को निशाना बना सकने में सक्षम है.
- यह सिग्नल मिलने के 3 मिनट के अंदर फायरिंग के लिए तैयार हो जाता है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.