trendingNow1zeeHindustan2218180
Hindi news >> Zee Hindustan>> राष्ट्र
Advertisement

भगवान राम की फोटो वाली प्लेट में बिरयानी बेचने पर लोगों का फूटा गुस्सा, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

सोशल मीडिया पर फोटो तेजी से वायरल हो रही है. वायरल फोटो में एक शॉप पर राम भगवान फोटो वाली प्लेट में  बिरयानी देने का आरोप लगाया गया है. सोशल मीडिया पर लोगों के बीच आक्रोश देखने को मिल रहा है.

भगवान राम की फोटो वाली प्लेट में बिरयानी बेचने पर लोगों का फूटा गुस्सा, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल
  • भगवान राम की इमेज वाली प्लेट में परोसी बिरयानी
  • सोशल मीडिया पर लोगों में  दिखा आक्रोश

नई दिल्ली: उत्तर पश्चिमी दिल्ली में एक बिरयानी विक्रेता को भगवान राम की इमेज वाली डिस्पोजेबल प्लेट पर अपनी डिश परोसते हुए देखा गया.
पुलिस ने बताया कि उसने विक्रेता की दुकान से भगवान राम की तस्वीर वाली प्लेट बरामद की है. स्थानीय हिंदू समूहों ने शनिवार को बिरयानी की दुकान पर देवता की इमेज वाली प्लेटों को देखा, तब यह घटना सामने आई. 

भगवान राम की प्लेट में परोसा बिरयानी 

डिस्पोजेबल प्लेट पर भगवान राम की इमेज दिखाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद दुकान के पास भीड़ जमा हो गई. इन प्लेटों पर बिरयानी परोसते देख स्थानीय लोगों ने विक्रेता का विरोध किया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "स्थिति को संभालने के लिए मौके पर पुलिस पहुंची और एक बिरयानी दुकान पर भगवान राम की इमेज छपी दो प्लेटें मिलीं. हम मामले की जांच कर रहे हैं."

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 
इस बीच, लोगों ने अपने एक्स अकाउंट से विक्रेता द्वारा इस्तेमाल की गई भगवान राम की इमेज वाली प्लेट शेयर की. एक एक्स यूजर संदीप ने लिखा, "वह जानबूझकर ऐसा कर रहा है. उसे यह भी पता है कि यह गलत है, लेकिन वह लगातार भगवान राम की इमेज वाली प्लेट में बिरयानी परोस रहा है."

यूजर ने दिया रिएक्शन 
एक अन्य एक्स यूजर शिल्पा ने लिखा, "दिल्ली के जहांगीरपुरी में भगवान राम की इमेज वाली प्लेट पर बिरयानी परोसी गई. हिंदू संगठनों ने इसे देखा और पुलिस को बुलाया. उन्होंने देखा कि प्लेट में बिरयानी परोसी जा रही थी और उपयोग के बाद कूड़े में फेंक दी गई. कृपया दुकान के मालिक का नाम न पूछें."

इनपुट-आईएएनएस

ये भी पढ़ें-  अलग देश, अलग सियासत... फिर भी Modi और Putin में क्या समानताएं?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Read More